/newsnation/media/media_files/2025/01/05/agYjNgLPCishn4h9XN4o.jpg)
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: बीते दिनों भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई खबरें आईं की हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. मगर, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारने के बाद जब गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो उन्होंने हिटमैन के सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के फैसले का सपोर्ट किया. तो आइए आपको बताते हैं उन्होंने हिटमैन के इस फैसले को लेकर क्या-क्या कहा...
रोहित शर्मा का बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्म ने बड़ा फैसला लिया और खुद को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. हिटमैन के इस फैसले पर कई प्रतिक्रियाएं आई थीं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया जा रहा था की गंभीर ने रोहित को अंतिम ग्यारह से बाहर कराया है.
हालांकि, रोहित ने सिडनी टेस्ट के दौरान खुद कैमरे पर आकर क्लीयर कर दिया था की ये पूरी तरह से उनका फैसला था. उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, तो वह प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को रखना चाहते थे, जो फॉर्म में हो.
क्या बोले Gautam Gambhir?
Gautam Gambhir ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'एक कैप्टन ने.. कैप्टन भी नहीं एक लीडर ने अगर टीम को खुद से आगे रखर ये फैसला लिया, तो मुझे नहीं लगता इसमें कोई खराबी है. बहुत सारी चीजें कही गईं, बहुत सारी चीजें बोली गईं, तो मुझे लगता है की कई इंडिविजुअल वहां पर बैठे हैं, तो अल्टिमेटली हमारे लिए सबसे इम्पॉर्टेंट टीम है, देश है.'
Gautam Gambhir 🤝 Rohit Sharma.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025
- Coach talks about Rohit Sharma opting out in the SCG Test. pic.twitter.com/A6MCivuz9T
'बाकी सारे लोग भी, चाहें मैं हूं... खुद से आगे टीम को रखना चाहिए, जो रोहित शर्मा ने करके दिखाया. हमने एकाउंटबिलिटी की बात की थी, तो वो शुरुआत टॉप से होती है और वो शुरुआत रोहित शर्मा ने की है.'
टीम इंडिया ने गंवाई BGT
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले उसे लगातार 4 सीरीज में हार मिली थी. मगर, सिडनी में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के हाथ से ये ट्रॉफी निकल गई है.
ये भी पढ़ें:Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया ऐसा बयान, जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल
ये भी पढ़ें:Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला