Player of The Series Award IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई. इस सीरीज में हाईएस्ट रन स्कोरर शुभमन गिल को भारत का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, तो वहीं हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में चुना गया. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए खिलाड़ी का चुनाव कैसे होता है? कौन करता है? अगर आप भी इन सवालों का जवाब तलाश रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि इसे लेकर नियम क्या है...
प्लेयर ऑफ द सीरीज को लेकर क्या है नियम?
इंग्लैंड में पिछले कुछ सालों से यह नियम है कि टेस्ट सीरीज कोई भी जीते या ड्रॉ हो, प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ियों को मिलेगा. इसमें दोनों टीमों के हेड कोच के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. उदाहरण के लिए आपको बता दें कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने ही हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना, जिसपर काफी बवाल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ब्रूक को किस बिनाह पर ये अवॉर्ड दिया गया है, जबकि जो रूट और बेन स्टोक्स इसके ज्यादा हकदार थे.
वहीं, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडम मैकुलम ने शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में चुना. हालांकि, उनका भी ये फैसला कटघरे में है. चूंकि मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में 5 मैच खेले और 23 विकेट लिए.
शुभमन गिल रहे हाईएस्ट रन स्कोरर
इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आने वाले गिल ने खेले गई 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शथक शामिल रहा.
हैरी ब्रूक का सीरीज में कैसा प्रदर्शन रहा?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा. सीरीज के पहले मैच में हैरी ब्रूक 99 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे और शतक से चूक गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे थे. हालांकि, फिर दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में इस खिलाड़ी ने 158 रनों की शतकीय पारी खेली.
दूसरी पारी में 23 रन बनाए. लॉर्ड्स में ब्रूक का बल्ला शांत रहा था, उन्होंने 11 और 23 रन की पारी खेली और मैनचेस्टर में भी वह 3 रन ही बना सके. लेकिन, आखिरी टेस्ट में फिर अपना फॉर्म दिखाया. पहली पारी में 53 रन बनाए और दूसरी पारी में 111 रन बनाए. ब्रूक ने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आए.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है? इतनी कुल नेट वर्थ