/newsnation/media/media_files/2025/07/29/gautam-gambhir-looks-angry-in-viral-video-clash-with-groundsman-during-practice-session-2025-07-29-15-19-02.jpg)
gautam gambhir looks angry in viral video clash with groundsman during practice session Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया ओवल स्टेडियम प्रैक्टिस करने पहुंची. जहां, गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर के साथ बहस हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
gautam gambhir looks angry in viral video clash with groundsman during practice session Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होने वाला है. आखिरी टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया ओवल स्टेडियम पहुंची, जहां किसी बात को लेकर गौतम गंभीर भड़क गए और उन्होंने ग्राउंड्समैन की क्लास लगा दी. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप गंभीर का वो गुस्से वाला रूप साफ देख सकते हैं.
5वें टेस्ट मैच की तैयारी के लिए जब टीम इंडिया ओवल स्टेडियम पहुंची, तो वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया और उन्होंने ग्राउंड्समैन को लताड़ दिया. सोशल मीडिया पर इस पूरे वाक्ये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि गंभीर किसी बात से नाखुश हैं और पिच क्यूरेटर की क्लास लगा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि गंभीर ग्राउंड्समैन को लताड़ लगाते हुए कह रहे हैं कि, तुम हमें मत बताओ कि क्या करना है. तुम सिर्फ एक ग्राउंड्स्टाफ हो सिर्फ एक ग्राउंडस्टाफ, तो अपनी लिमिट क्रॉस मत करो.
वायरल वीडियो में गौतम गंभीर को गुस्सा करते देखा जा सकता है. मगर, जाहिर तौर पर भारतीय कोच को ऐसे ही तो गुस्सा नहीं आया होगा, जरूर मैदान पर कुछ अप्रिय घटा होगा. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदानकर्मी कह रहे थे कि किस नेट पिच को इस्तेमाल करना है, कहां पर निशान बनाने हैं या नहीं. यही बात हेड कोच को चुभ गई और उन्होंने ग्राउंडस्टाफ की क्लास लगा दी.
गौतम गंभीर ने ओवल के मैदानकर्मी को लताड़ा। आज अभ्यास सत्र के दौरान मैदानकर्मी कह रहे थे कि किस नेट पिच को इस्तेमाल करना है, कहां पर निशान बनाने हैं या नहीं। इससे भारतीय कोच भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो। तुम हमें नहीं बताओगे क्या करना है क्या नहीं करना है।… pic.twitter.com/IZVv1pMvzU
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 29, 2025
🚨 Gautam Gambhir involved in a heated exchange with Oval ground staff.
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) July 29, 2025
The Indian Head Coach was seen pointing fingers, visibly upset over something on the field.@ThumsUpOfficial @TrishaGhosal @debasissen #GautamGambhir #ENGvsIND #Oval #Cricket pic.twitter.com/0KKBNVV2Uw
🚨 Just In: Gautam Gambhir involved in a heated argument with The Oval Stadium’s pitch curator.
— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) July 29, 2025
Here’s a glimpse of the confrontation — full video drops soon on our YouTube channel! 👀📹 #Gambhir #OvalTest #Cricket #ENGvsIND #INDvsENG
📸 @AnkanKar pic.twitter.com/gJlwWU6u5Z
Watch 🎥
— Punny (@PunnyBhaiya) July 29, 2025
Indian cricket team’s coach Gautam Gambhir reportedly told chief curator Lee Fortis at The Oval in London, “Don’t tell us what to do, you are groundsmen, stay in your limits, FK off. #ENGvsIND #ENGvINDpic.twitter.com/dx0A6XJz5k
ये भी पढ़ें: 'शुभमन गिल तो अच्छे लड़के हैं, वो तो ऐसा सवाल पूछेंगे नहीं', सुनील गावस्कर ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा कर भी भारतीय दिग्गज का भरोसा नहीं जीत पाए रवींद्र जडेजा, आया तीखा बयान