रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, पहली बार खुलकर की बात

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है.

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gautam gambhir first reaction on Rohit sharma and virat kohli

gautam gambhir first reaction on Rohit sharma and virat kohli Photograph: (Social media)

Gautam Gambhir On Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. रोहित ने 8 मई को रिटायरमेंट लिया, तो वहीं 12 मई को विराट कोहली ने भी सफेद जर्सी को अलविदा कह दिया. किसी को भी इनका फैसला हजम नहीं हुआ कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि दोनों ने अचानक रिटायरमेंट ले लिया. अब आरोपों के दौर के बीच गौतम गंभीर ने रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

क्या बोले गौतम गंभीर?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर आखिरकार हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रिटायरमेंट का फैसला पर्सनल होता है, उसमें कोई किसी को भी इसके लिए कह नहीं सकता है.

गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह एक बहुत ही पर्सनल फैसला है. किसी भी दूसरे व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है. चाहे वह कोच हो, सेलेक्टर हो, इस देश में कोई भी हो, किसी को यह बताने का हक नहीं है कि कब संन्यास लेना है और कब नहीं. इसलिए यह अंदर से आता है.'

गौतम गंभीर पर भी लगे हैं आरोप

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के गलियारों में काफी हलचल हुई, जो शांत होने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने ही विराट और रोहित पर दबाव बनाया, जिसके चलते वह रिटायरमेंट लेने पर मजबूत हो गए. इतना ही नहीं कई अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि विराट और रोहित का स्टार कल्चर में रहना भी बीसीसीआई को रास नहीं आ रहा था. हालांकि, ये सभी सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा हैं, इसमें कितनी सच्चाई है कोई नहीं जानता.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma gautam gambhir Rohit Sharma Retirement Virat Kohli Retirement
      
Advertisment