/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ravichandran-ashwin-2025-09-23-13-57-06.jpg)
Ravichandran Ashwin Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Ravichandran Ashwin: ये खबर तो पिछले कुछ वक्त से लगातार आ रही है कि बिग बैश लीग की टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन को ऑफर मिला है और वह अपकमिंग सीजन में खेलते नजर आ रहे हैं. मगर, अब इस मामले पर एक और अपडेट आई है, जिसे जानकर आप भी समझ जाएंगे की अश्विन की बीबीएल में कितनी ज्यादा डिमांड है.
रविचंद्रन अश्विन की है डिमांड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इसी साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से और फिर आईपीएल से संन्यास ले लिया. हालांकि, ये तो तय था कि अश्विन क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे, मगर कब और कैसे इसकी जानकारी मिलनी बाकी थी. पिछले काफी वक्त से रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही थी कि अश्विन बिग बैश लीग में खेलते दिखेंगे, क्योंकि वहां से अश्विन के साथ संपर्क साधा जा रहा है.
मगर, अब ताजा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि अश्विन को खरीदने के लिए बीबीएल की एक नहीं बल्कि चार टीमें इंट्रेस्टेड हैं. सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स, सिडनी सिक्सर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स अश्विन को खरीदने के लिए तैयार हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अश्विन अगले सीजन बिग बैश लीग में कौन सी टीम की ओर से खेलते नजर आते हैं. आपको बता दें, BBL 2025-26 का आगाज 14 दिसंबर को होगा जबकि फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा.
🚨 BBL DEMAND FOR ASHWIN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2025
- Sydney Thunder
- Hobart Hurricanes
- Sydney Sixers
- Adelaide Strikers
4 Big Bash teams have shown interest in Ravichandran Ashwin for the 2025-26 season. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/dftcmJE3h0
अश्विन के T20 रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.22 के औसत से 72 विकेट लिए हैं. वहीं, 115 की स्ट्राइक रेट और 26.3 के औसत से 184 रन बनाए हैं. अश्विन ने आईपीएल में 220 मैच खेले हैं, जिसकी 217 पारियों में उन्होंने 30.22 के औशत से 187 विकेट लिए हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने 118.14 की स्ट्राइक रेट और 13.02 के औसत से 705 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: "हमें जो छेड़ता है उसको छोड़ते नहीं", इरफान पठान ने पाक टीम को जमकर धोया, हारिस-फरहान पर फूटा गुस्सा
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पर बड़ी अपडेट, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह