पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बीएस चंद्रशेखर की हालत में सुधार,जल्द मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी

पूर्व भारतीय स्पिनर बीएस चंद्रशेखर को बोलने में परेशानी और सुस्ती की शिकायत के बाद सोमवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व भारतीय स्पिनर बीएस चंद्रशेखर को बोलने में परेशानी और सुस्ती की शिकायत के बाद सोमवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chandrashekhar

चंद्रशेखर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व भारतीय स्पिनर बीएस चंद्रशेखर को बोलने में परेशानी और सुस्ती की शिकायत के बाद सोमवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें आईसीयू में रखा गया था लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें आईसीयू से निकाल दिया जाएगा. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Video: पांच विकेट लेने के बाद बुमराह ने किया मोहम्मद सिराज का स्वागत, आंखें हो जाएंगी नम

चंद्रशेखर की पत्नी सांध्या चंद्रशेखर भगवत ने भी कहा है कि उनके पति की हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा चंद्रशेखर ठीक हो रहे हैं और दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच देख रहे थे कि तभी उन्हें स्पीच में परेशानी में हुई, इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह और अश्विन फिट, देखें वीडियो

संध्या ने कहा उन्हें कोई परेशानी नहीं है और घबराने वाली बात नहीं है. मैं फैन्स को बताना चाहती हूं कि चंद्रशेखर की हालत काफी अच्छी है.  जनवरी 1961 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले चंद्रशेखर ने 58 टेस्ट मैचों में 242 विकेट चटकाए हैं. 15 साल के अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने 16 बार पांच विकेट लिए हैं.  पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपना एकमात्र वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाने के अलावा 36 रन भी बनाए थे.

Source : IANS

BS Chandrasekhar Indian Cricket team
Advertisment