/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/19/siraj-5-wkt-57.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)
ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह टीम इंडिया खेल रही है वो तारीफ के काबिल है लेकिन जिस तरह मोहम्मद सिराज ने गेंजबाजी की उसके बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में सिराज ने पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत को साबित किया. टीम इंडिया के चोटिल गेंदबाज के ना होने का बाद सिराज ने भारतीय टीम की अगुवाई की. मोहम्मद सिराज का ये तीसरा टेस्ट मैच था इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट खेला था.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह और अश्विन फिट, देखें वीडियो
ब्रिस्बेन में पांच विकेट लेने के बाद जब मोहम्मद सिराज हाथ में गेंद लिए पवेलियन वापस लौट रहे थे तब उनके पीछे शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने मुकाबले में चार विकेट लिए. जैसे ही सिराज खिलाड़ियों के साथ डग आउट के पास पहुंचे वहीं चोटिल बुमराह ने उन्हें गले लगा लिया और उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. ये पूरी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है जो तेजी से वायरल हो रही है.
A standing ovation as Mohammed Siraj picks up his maiden 5-wicket haul.#AUSvIND#TeamIndiapic.twitter.com/e0IaVJ3uA8
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
मोहम्मद सिराज की पांच की विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के चौथे दिन दस विकेट आउट किए. मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया. सिराज की गेंदबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 294 रनों पर ढेर हुई. पांच विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा कि वो काफी भाग्यशाली थे कि वो पांच विकेट ले सके. पिता के निधन के बाद से सिराज ऑस्ट्रेलिया में हैं और इसी के साथ कहा कि उन्होंने घर पर बात की थी और सभी ने उन्हें प्रेरित किया. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें सिराज का चयन पक्का दिख रहा है.
Source : Sports Desk