Advertisment

रैना ने टीम इंडिया के लिए कब, कहां और किसके खिलाफ शतक ठोका

टीम इंडिया के लिए कई मैच खेल चुके हैं तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त को ही एम एस धोनी के ऐलान के बाद खुद के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Suresh Raina

सुरेश रैना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच खेल चुके हैं तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 अगस्त को ही एम एस धोनी (Ms Dhoni) के ऐलान के बाद खुद के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सुरेश रैना ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था जिसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. सुरेश रैना आईपीएल के लिए तैयार हो रहे हैं और चेन्नई में बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. चेन्नई में 15 अगस्त से ही कैंप लगा है जिसमें तमाम खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. यूएई के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स 21 अगस्त को रवाना होने वाली है.

ये भी पढ़ें: धोनी से ज्यादा लकी क्यों रहे आशीष नेहरा, जानिए पूरा मामला

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे मुकाबलों में 35.31 की औसत 5615 रन बनाए जिसमें 5 शतक शामिल है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सुरेश रैना को ज्यादा मौके नहीं मिले और 18 टेस्ट में एक शतक की बदौलत उन्होंने 786 रन बनाए. टी-20 रैना ने 78 मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1605 रन बनाए और एक शतक भी जड़ा.

यह भी पढ़ें ः CSK को चैंपियन बनाकर धोनी का IPL को भी अलविदा!

रैना पहले टीम इंडिया के लिए पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक जड़ा था. सुरेश रैना ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन्होंने टीम इंडिया के लिए कब, कहां और किसके खिलाफ शतक जड़ा और क्या रहा उस मैच का नजीता.


टेस्ट क्रिकेट में सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में डेब्यू 26 जुलाई 2010 में किया और पहले टेस्ट में उन्होंने 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. ये मैच ड्रॉ रहा था.

वनडे क्रिकेट में पहली सेंचुरी सुरेश रैना ने 25 जून 2008 को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ कराची में मारी थी. 101 रनों की इस पारी में रैना ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इस मैच को टीम इंडिया 256 रनों से अपने नाम किया.

रैना का वनडे में दूसरा शतक 28 जून 2008 बांग्लादेश के खिलाफ कराची में ही आया. 116 रनों की नाबाद पारी में रैना ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था.

रैना के बल्ले से तीसरा वनडे शतक ढाका में 13 जनवरी 2010 को आय़ा. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया भले ही नहीं जीत पाई हो लेकिन रैना ने 106 रनों की शानदार पारी खेली थी.

वनडे में चौथा शतक इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में 27 अगस्त 2014 में आया. रैना ने उस पारी में 75 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी. भारत ने DL नियमों के जरिए इस मैच को 133 रनों से जीता था.

वनडे क्रिकेट में आखिरी और पांचवां शतक रैना के बल्ले से 14 मार्च 2015 विश्व कप में आया. रैना ने ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 110 रनों की पारी खेली. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था.

टी-20 में 2 मई 2010 में सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. रैना ने 85 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच को 14 रनों से जीत लिया था.

खैर, अब सुरेश रैना को नीली जर्सी में कभी नहीं देखा जाएगा और 19 सितंबर 2020 को वो यूएई में पीली जर्सी में दिखेंगे. पिछला साल रैना का चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा था. इस बार चेन्नई को खिताब जीतना है तो रैना का फॉर्म में रहना जरुरी होगा.

Source : Sports Desk

क्रिकेट Suresh Raina Retired-from-International-Cricket बीसीसीआई सुरेश रैना suresh raina टीम इंडिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment