दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर वर्नोन फिलेंडर के भाई की गोली मारकर हत्या

फिलेंडर ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए."

फिलेंडर ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Vernon Philander

वर्नोन फिलेंडर( Photo Credit : ICC/ Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के छोटे भाई की केपटाउन में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टायरोन फिलेंडर बुधवार को रेवेन्समीड में अपने पड़ोसी के यहां पानी दे रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा है कि वह हत्या की जांच कर रही हैं और हत्यारा अभी भी फरार है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR : क्‍यों हार गई CSK और कैसे मिली KKR को जीत, जानिए 5 बड़े कारण

इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फिलेंडर ने लोगों का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए."

ये भी पढ़ें- ब्रायन लारा ने केएल राहुल के लिए कही बड़ी बात, विकेट कीपर नहीं...

उन्होंने कहा, "हत्या के इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और हम सम्मानपूर्वक मीडिया से यह कहना चाहते हैं कि वो पुलिस को जांच करने के लिए जरूरी वक्त दे. इस समय मामले को लेकर जानकारी नहीं मिली है और अफवाहें हमारे परिवार के लिए इस समय मुश्किलें खड़ी कर देगी. टायरोन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

Source : IANS

Cricket News Sports News South Africa latest cricket news Vernon Philander
      
Advertisment