'उन्हें वापसी करनी चाहिए', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया. बीते दिन भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें संन्यास से वापसी करने की गुजारिश की.

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया. बीते दिन भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें संन्यास से वापसी करने की गुजारिश की.

author-image
Raj Kiran
New Update
former indian legend urges virat kohli to come back out of his retirement

'उन्हें वापसी करनी चाहिए', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

विराट कोहली मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने टैसेंट और फिटनेस की बदौलत विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के बाद हर कोई हैरान रह गया था.

Advertisment

दरअसल कोहली की फिटनेस को देखकर सबका यही मानना है कि उनमें अभी भी कम से कम दो साल का टेस्ट क्रिकेट बचा हुआ था. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल का भी यही मानना है. उन्होंने हाल ही में कहा कि विराट को टेस्ट से रिटायरमेंट वापस ले लेना चाहिए.

मदन लाल ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात

पिछले दिनों भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने सुपरस्टार बैटर विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने क्रिकेट से जुड़े एक टॉक शो के दौरान कहा कि कोहली का भारतीय क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ है. साथ ही उनका ये भी कहना था कि विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी करनी चाहिए. मदन लाल के मुताबिक राइट हैंड बैटर को अगली सीरीज में संन्यास से कमबैक कर लेना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बुमराह की बादशाहत, नंबर 1 पर बरकरार, दूसरा खिलाड़ी आस पास भी नहीं

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने पिछले दिनों एक क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा,

"भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था. मेरी दुआ है कि रिटायरमेंट के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. वापसी में कोई बुराई नहीं है. अगर इस सीरीज़ में नहीं, तो अगली सीरीज़ में उन्हें वापसी करनी चाहिए".

हाल ही में किया था संन्यास का ऐलान

विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट के संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ी घोषणा की. जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी थीं कि दोनों दिग्गजों को जबरदस्ती रिटायरमेंट लेने पर मजबूर किया गया. दरअसल उससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि दोनों इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा बनेंगे. मगर रोहित और विराट ने अचानक टेस्ट को अलविदा कह दिया. 

ये भी पढ़ें: England Team Fined: भारत के खिलाफ जीत की इंग्लैंड ने चुकाई भारी कीमत, ICC ने ठोका जुर्माना, WTC टेबल में भी नुकसान

Virat Kohli Virat Kohli Retirement Madan Lal Virat Kohli Madan Lal Statement
      
Advertisment