इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन, खौफ में रहते थे वेस्टइंडीज के गेंदबाज

Robin Smith Dies: इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Robin Smith Dies: इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Robin Smith

Robin Smith

Robin Smith Dies: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. स्मिथ के निधन की पुष्टि उनकी फैमली ने की. रॉबिन स्मिथ के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. बता दें कि स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए साल 1988 से 1996 तक कुल 62 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेले थे. रॉबिन 1992 वर्ल्ड कप उपविजेता इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. 

Advertisment

इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट खेल चुके हैं रॉबिन स्मिथ

रॉबिन स्मिथ की टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 62 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.67 की औसत से कुल 4236 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले है, जिसमें से 3 शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए थे. रॉबिन स्मिथ का टेस्ट में हाईस्कोर 175 रन है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: उम्र, करियर, नेट वर्थ, युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बारे में जानें सबकुछ

रॉबिन स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में बनाया था ये कीर्तिमान

रॉबिन स्मिथ ने की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैचों की 70 पारियों में खेलते हुए 39.01 की औसत से कुल 2419 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. रॉबिन स्मिथ की वनडे में हाईस्कोर नाबाद 167 रन रहा है. उन्होंने साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी.

रॉबिन स्मिथ ये रिकॉर्ड 23 साल तक बरकरार रहा. इसके बाद साल 2016 में एलेक्स हेल्स ने इस रिकॉर्ड को  ध्वस्त किया था. एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान ने खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी. स्मिथ काउंटी और हैम्पशायर में भी खेले हैं. उन्होंने साल 2004 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उनका मानसिक स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा है. 

ECB ने रॉबिन स्मिथ के निधन पर जताया शोक

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)  के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने रॉबिन स्मिथ के निधन पर शोक जताया है. वहीं हेम्पशायर क्रिकेट क्लब ने भी रॉबिन स्मिथ को श्रद्धांजलि दी है. 

यह भी पढ़ें:  Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पहले शतक और अब जड़ दिए 93 रन, T20 में धमाल मचा रहा टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी

england cricketer Robin Smith
Advertisment