/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-33-59.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-36-48.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र की वजह से पहली बार आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले चर्चा में आए थे. बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को 13 साल की उम्र में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-42-56.jpg)
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहली आईपीएल सीजन में एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ थे. वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. 13 साल के उम्र में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक लगाया था. वैभव ने 35 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-48-12.jpg)
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय और क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे. गिल ने 30 गेंदों पर शतक लगाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-52-28.jpg)
आईपीएल में चमकने के बाद वैभव सूर्यवंशी को कई टूर्नामेंट खेलने को मिला है. वैभव सूर्यवंशी ने हाल में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में यूएई के खिलाफ मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने एक और टी20 शतक लगाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-19-54-59.jpg)
वैभव सूर्यवंशी ने अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की ओर से खेलते शानदार शतक लगाया है. वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 51 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली थी.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-20-00-22.jpg)
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाते ही इतिहास रच दिया. दरअसल वैभव सूर्यवंशी अब टी20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में ये कारनामा किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/12/02/vaibhav-suryavanshi-2025-12-02-20-04-40.jpg)
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2026 के सीजन के लिए रिटेन किया है. वैभव इस बार भी आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाते नजर आ सकते हैं. 14 साल के वैभव ऐसे ही खेलते रहे तो वो कई और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे, जिसे तोड़ना किसी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा. वैभव सूर्यवंशी की नेट वर्थ की बात करें तो कोई ऑफिसियल रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. राजस्थान उन्हें 1.1 करोड़ देती है. बाकी वो मैच फीस से कमाई करते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us