logo-image

पूर्व खिलाड़ी का खुलासा, धोनी के संन्यास की वजह बताई

क्रिकेट की दुनिया में सबसे शांत और सफल कप्तानों में से एक टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम जब 7 बजकर 29 मिनट पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोला था तब पूरा विश्व हैरान था

Updated on: 30 Aug 2020, 01:28 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में सबसे शांत और सफल कप्तानों में से एक टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने 15 अगस्त की शाम जब 7 बजकर 29 मिनट पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोला था तब पूरा विश्व हैरान था. धोनी मैदान पर अपने अचानक लिए गए फैसलों के लिए जाने जाते हैं लेकिन संन्यास का चौंकाने वाला ऐलान कर माही ने सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद कई कयास लगाए कि आखिरी माही ने संन्यास क्यों लिया. क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया माही के संन्यास पर दी लेकिन अब विश्व कप 2007 विजेता टीम के हिस्सा रहे और धोनी के करीब दोस्त आरपी सिंह ने संन्यास की वजह पर खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : अब आई एक अच्‍छी खबर, ये कंपनी बनी आईपीएल की स्‍पॉन्‍सर

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने Cricket.com से बातचीत की और धोनी के संन्यास के बारे में बताया. आरपी के मुताबित धोनी टी-20 जैसे बड़े टूर्नामेंट का इंताजर कर रहे थे. फिटनेस भी माही की काफी जबरदस्त है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर आईपीएल के रिकॉर्ड को हटा दिया जो उन्हें वनडे क्रिकेट में पिछले एक साल से ठीक से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है. इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कुछ और बातें भी बोली. आरपी ने धोनी के संन्यास के बारे में बोला धोनी को पिछले लंबे समय से बल्लेबाजी करने का अधिक मौके नहीं मिल रहे थे और उनकी भूमिका पहले जैसे एक मैच फिनिशर के रुप में नहीं दिख रही थी. इन्हीं कारणों ने माही ने संन्यास का फैसला लिया होगा

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना के IPL से बाहर होने पर शेन वॉट्सन हुए भावुक, देखें वीडियो

इसके अलावा आरपी सिंह ने कहा कि एम एस धोनी साल 2019 क विश्प कप मे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन टीम मैनेंजमेंट ने उन्हें नीचे बल्लेबाजी करने को कहा. सेमीफाइनल मैच में उन्हें अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला. बता दें कि धोनी को विश्व कप के बाद से मैदान पर नहीं देखा गया था जिसके बाद वो आईपीएल के लिए तैयार हो रहे थे. हालांकि कोविड 19 के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को यूएई में शिफ्ट कर दिया और महामारी के कारण टी-20 विश्व कप को भी स्थगित कर दिया गया था. अब माही आईपीएल के लिए चेन्नई सुपकिंग्स के साथ यूएई पहुंच गए हैं.