/newsnation/media/media_files/2025/11/03/harmanpreet-kaur-2025-11-03-22-42-57.jpg)
Harmanpreet Kaur: पहले धोनी और अब हरमनप्रीत, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फोटो खिंचवाने की क्या है कहानी? Photograph: (ICC/X)
Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने अपनी अगुवाई में भारतीय महिला टीम को वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जिताया. ये कारनामा करने वालीं वह पहली महिला कप्तान बन गईं. उनसे पहले कोई भी भारत की वीमेंस टीम को चैंपियन नहीं बना पाया था. इसके अलावा वह महिला और पुरुष क्रिकेट को मिलाकर तीसरी कैप्टन हैं, जो अपने देश में वर्ल्ड कप जैसा बड़ा खिताब लेकर आईं.
इसी बीच आईसीसी ने हरमनप्रीत की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह मुंबई में स्थित ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं.
हरमनप्रीत ने दिलाई धोनी की याद
अब तक कुल 3 कप्तानों ने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया है. लिस्ट में कपिल देव (1983), एमएस धोनी (2011) और हरमनप्रीत कौर (2025) शामिल हैं. कपिल देव ने इंग्लैंड में भारत का परचम लहराया था. वहीं धोनी ने मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया को खिताब जिताया. जिसके बाद उन्होंने ट्रॉफी के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के सामने पोज किया था.
अब हरमनप्रीत कौर ने भी इसे दोहराने का काम किया है. जहां भारतीय महिला टीम की कैप्टन भारत के प्रतिष्ठित स्थल गेटवे ऑफ इंडिया के आगे वीमेंस विश्व कप की ट्रॉफी लेकर खड़ी थीं. आईसीसी ने शाम करीब 6.30 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसकी फोटो शेयर की. माही और कौर की इन दोनों फोटोज के पीछे का कारण ऐतिहासिक क्षण को संजोना था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इंडिया ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा.
वीमेंस क्रिकेट में लिखा नया अध्याय
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इस जीत की बदौलत केवल भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पूरे वीमेंस क्रिकेट में भी नया अध्याय लिखा. अब तक केवल 3 ही टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वीमेंस विश्व कप जीतने में सफल हुई थी. अब भारत का भी नाम इसमें शूमार हो गया है. जिसके बाद महिला क्रिकेट में बदलाव तो आएगा ही, साथ ही उन्हें दुनियाभर में पुरुष क्रिकेट की तरह और तवज्जो मिलेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The one with the captain and the 🏆📸#CWC25pic.twitter.com/bbOduSG3fV
— ICC (@ICC) November 3, 2025
ये भी पढ़ें: Women's World Cup 2025: कप्तान या कोच, शेफाली को बॉलिंग देने का किसका था फैसला, हो गया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us