फील्डर ने छोड़ा आसान सा कैच, गुस्से से लाल हुआ गेंदबाज, दिया ऐसा रिएक्शन कि वीडियो हुआ वायरल

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें फील्डर के कैच छोड़ने पर गेंदबाज ने अपना आपा खो दिया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें फील्डर के कैच छोड़ने पर गेंदबाज ने अपना आपा खो दिया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
fielder drops a sitter mohammad amir lost his calm during cpl as a video goes viral

फील्डर ने छोड़ा आसान सा कैच, गुस्से से लाल हुआ गेंदबाज, दिया ऐसा रिएक्शन कि वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स व त्रिनबागो नाईट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. इस मैच में त्रिनबागो ने 6 विकेटों के अंतर से गुयाना की टीम को पराजित कर दिया. मुकाबला एकतरफा रहा. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने 16 गेंदें रहते ही मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.

Advertisment

गुयाना अमेजन वॉरियर्स की बैटिंग के दौरान एक अनोखा वाकया हुआ. जब पहले ही ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंद पर मैकेनी क्लार्क ने बेन मैकडरमॉट का आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद बॉलर का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

मोहम्मद आमिर का रिएक्शन वायरल

ये वाकया गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी के दौरान पहले ही ओवर में हुआ. क्रीज पर बेन मैकडरमॉट खड़े थे. गेंदबाजी पर त्रिनबागो नाईट राइडर्स के मोहम्मद आमिर थे. ओवर की तीसरी बॉल आमिर ने विकेटों के बीच इन स्विंग डाली. जिसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज से आगे निकलकर डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की तरफ एक हवाई शॉट खेला. बाउंड्री पर मैकेनी क्लार्क खड़े थे.

जिनके पास गेंद गई. उन्होंने कैच लेने का प्रयास भी किया. हालांकि गेंद उनके हाथों से छिटक गई. इतना ही नहीं कैच छूटने के बाद बॉल बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई. यह कैच काफी आसान था. मगर क्लार्क ने सही समय पर अपने हाथ बंद नहीं किए. जिसके चलते गेंद निकल गई. इसके बाद मोहम्मद आमिर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. वायरल वीडियो में वह अपनी कमर पर हाथ रखे हुए दिखे. साथ ही उनकी आंखें गुस्से से लाल थी.

ये भी पढ़ें: बैटर ने लगाया छक्का, बॉलर ने अगली ही बॉल पर लिया बदला, खतरनाक यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, यहां देखें वीडियो

त्रिनबाग नाईट राइडर्स को मिली जीत

मैकेनी क्लार्क अगर बेन मैकडरमॉट का कैच ले लेते तो त्रिनबागो नाईट राइडर्स को पहले ही ओवर में सफलता मिल जाती. हालांकि इससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. आखिर में यह टीम विजयी रही. मैच के स्कोरकार्ड की बात करें तो नाईट राइडर्स टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने आई. उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 163 के स्कोर पर रोक लिया. जिसे त्रिनबागो की टीम ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CPL CPL 2025 Mohammad Amir Video Mohammad Amir Pakistan Mohammad Amir CPL Mohammad Amir
Advertisment