/newsnation/media/media_files/2025/11/02/usman-tariq-2025-11-02-12-25-53.jpg)
Usman Tariq: 'इसे बैन करो', पाकिस्तानी बॉलर के एक्शन को लेकर मचा बवाल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)
Usman Tariq: पाकिस्तान के 27 वर्षीय खिलाड़ी उस्मान तारिक काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है. लोगों ने राइट आर्म स्पिनर के एक्शन को संदिग्ध बताया. साथ ही आईसीसी से उनपर बैन लगाने की भी गुजारिश की.
उस्मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके कमेंट सेक्शन में फैंस उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उस्मान तारिक के गेंदबाजी एक्शन को अवैध बताया दिया गया था.
उस्मान तारिक के एक्शन पर बवाल
पाकिस्तान बीते 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीसरा टी20 खेलने उतरी. लाहौर में आयोजित मुकाबले को उन्होंने 4 विकेटों से जीत लिया. जिसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली. बाबर आजम ने 68 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक ने 2 विकेट हासिल किए.
इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी आलोचना हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बॉलिंग कर रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट्स में लोग उनके एक्शन पर सवाल कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि वह 'चक' करते हैं. यानि गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ती है. जो आईसीसी के नियमानुसार अवैध है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी बॉलर के एक्शन को लेकर बातें हो रही हैं. पीएसएल 2024 के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध बताया गया था. जिसके चलते उनका बायोमेकैनिकल टेस्ट भी किया गया. 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.
ये भी पढ़ें: Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया T20I से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
लोगों ने बैन करने की मांग की
उस्मान तारिक के बॉलिंग एक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'किरण चौहान' ने लिखा, "ये कैसा एक्शन है? क्या ये कोई गली क्रिकेट है?". वहीं 'सैयद एहसान' का कहना था, "अगर ये मान्य है तो मैं बड़ी आसानी से पाकिस्तान के लिए 150 KMPH की गति से गेंद डाल सकता हूं". एक तीसरे यूजर 'बेनी नागूर' ने कमेंट किया, "ये बॉलिंग नहीं है. ICC और MCC को इसपर कारवाई करने की जरूरत है".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
What the hell is this action? Is this some gully cricket
— Kiran Rauthan Chauhan (@KiranGorgeous99) November 1, 2025
If this is allowed than I can easily bowl 150KPH for Pakistan
— Syed Ahsan Bukhari (@sahsanb) November 1, 2025
This is not bowling. Chucker with a weird stop before releasing the ball . Over to you ICC and MCC.
— Benny Nagoor (@BennyN2) November 1, 2025
Why do they need to cheat?
— Crypto Enthusiast (@BritcryptoX) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Final: वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होती है कड़ी टक्कर, वनडे में ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us