/newsnation/media/media_files/2025/11/01/indw-vs-saw-head-to-head-records-in-odi-2025-11-01-21-15-11.jpg)
INDW vs SAW Head to Head Records in ODI Photograph: (Social Media)
INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय और साउथ अफ्रीका महिला टीम दोनों को ही अपने पहले खिताब का इंतजार है. आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंची थी भारत और साउथ अफ्रीका की टीम
इस टूर्नामेंट में जहां टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज की थी, तो वहीं अगले तीन मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी. लेकिन फिर साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को ही सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई.
INDW vs SAW Final: भारत-साउथ अफ्रीका महिला टीम वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम की वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि साउथ अफ्रीकी महिला टीम को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में इन आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.
INDW vs SAW Final: वर्ल्ड कप में अब तक दिखी बराबरी की टक्कर
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीकी महिला टीम की हेड टू हेड आंकड़े देखें तो अब तक दोनों के बीच बराबरी की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं भारत और अफ्रीकी महिला टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग मुकाबले में जब भिड़ंत हुई थी, तब उस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से भारत को हराया था. ऐसे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को सावधान रहना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा होगा होबार्ट के मौसम का मिजाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us