/newsnation/media/media_files/2025/08/03/spectator-change-his-cloth-in-live-match-for-ravindra-jadeja-during-ind-vs-eng-oval-test-video-viral-2025-08-03-14-06-01.jpg)
spectator-change-his-cloth-in-live-match-for-ravindra-jadeja during ind vs eng oval test video viral Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है. भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया है. मगर, भारतीय पारी के दौरान जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण एक शख्स को लाइव मैच में ही अपने कपड़े बदलने पड़ गए.
रवींद्र जडेजा के कारण बदलने पड़ गए कपडे़
रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. मगर, जब जड्डू बैटिंग कर रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण स्टैंड में मौजूद एक दर्शक को अपने कपड़े बदलने पड़ गए. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब जडेजा बैटिंग कर रहे थे, तब सामने बैठे एक शख्स की लाल रंग की टी-शर्ट से उन्हें प्रॉब्लम हुई. जडेजा ने अपनी इस परेशानी के बारे में अंपायर को बताया.
जब उस दर्शक से सीट चेंज करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इसे रिफ्यूज कर दिया. फिर, उन्हें ग्रे कलर की टी-शर्ट दी गई, जिसे उसे फटाफट लाइव मैच के दौरान ही पहन लिया और फिर फिर जडेजा ने बल्लेबाजी की. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Red shirt, but total green flag 💚#SonySportsNetwork#ENGvIND#NayaIndia#DhaakadIndia#TeamIndia#ExtraaaInningspic.twitter.com/gkV3t21x6K
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
रवींद्र जडेजा ने कमाल का किया है प्रदर्शन
ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए. इस सीरीज में जड्डू ने कमाल की बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने खेली गई 10 पारियों में 86 के औसत से 516 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 47 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं. इसके अलावा, जडेजा ने अब तक इस सीरीज में 5 मैचों में 7 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत मेरा सेकेंड होम है', पाकिस्तान को हराने के बाद एबी डिविलियर्स ने दिया दिल जीतने वाला बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या 374 रनों का टारगेट है काफी? ओवल के हाईएस्ट रन चेज को देखकर आप भी समझ जाएंगे