कैच इतना कमाल, कैमरा भी नहीं कर सका कैप्चर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पिछले दिनों एक अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां एक खिलाड़ी ने ऐसा शानदार कैच लपका, जिसे कैमरा भी कैप्चर नहीं कर पाया.

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पिछले दिनों एक अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां एक खिलाड़ी ने ऐसा शानदार कैच लपका, जिसे कैमरा भी कैप्चर नहीं कर पाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
even the camera could not capture Rob Yates stunning catch in the t20 blast

कैच इतना कमाल, कैमरा भी नहीं कर सका कैप्चर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)

विटालिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में बीते 9 जुलाई को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जहां बर्मिंघम बीयर्स का सामना लंकाशायर के साथ हुआ. इस मैच को बर्मिंघम की टीम ने 36 रनों से अपने नाम कर लिया. लंकाशायर की बल्लेबाजी के दौरान रॉब येट्स ने एक दर्शनीय कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनका कैच इतना बेहतरीन था, जो कैमरे में भी कैद नहीं हो सका.

Advertisment

रॉब येट्स ने लपका बेहतरीन कैच

ये वाकया लंकाशायर की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 17वां ओवर चल रहा था. हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर जैक ब्लैथरविक मौजूद थे. ओवर की तीसरी गेंद अली ने विकेटों की तरफ लेंथ वाली डाली. जिसपर राइट हैंड बैटर ने मिड विकेट की ओर एक जोरदार शॉट लगाया. जैक के बैट से बॉल बड़ी ही तेजी से निकली. ऐसा लग रहा था कि यह सीमा रेखा से बाहर चली जाएगी.

हालांकि वहां मौजूद रॉब येट्स ने अपने दायीं ओर डाइव लगाकर एक उड़ता हुआ कैच लपक लिया. गेंद बस जमीन को छूने ही वाली थी. तभी रॉब ने सही समय पर गोते लगाते हुए इसे अपने हाथों में समा लिया. जिसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने इस कारनामे के लिए उनकी सराहनी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया

बल्ले से नहीं दिखा सके कमाल

रॉब येट्स हालांकि इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. 25 वर्षीय खिलाड़ी महज 19 रन बनाकर चलते बने. बर्मिंघम बीयर्स के बैटर ने 14 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए. वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

लंकाशायर के क्रिस ग्रीन ने डायरेक्ट हिट पर उन्हें चलता किया. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बीयर्स ने 203 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने आई लंकाशायर 18.1 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जॉर्ज गार्टन ने 4 विकेट हासिल किए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस पर बड़ा अपडेट आया सामने

ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match eng vs ind Rob Yates Rob Yates Catch Rob Yates catch Video
      
Advertisment