IND vs ENG: बेन स्टोक्स दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस पर बड़ा अपडेट आया सामने

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए. उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आ रही है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए. उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आ रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Big update on whether Ben Stokes will come out to bat on the second day or not

IND vs ENG: बेन स्टोक्स दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस पर बड़ा अपडेट आया सामने Photograph: (X)

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला के तहत तीसरा मुकाबले खेल रही है. जहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन इस टीम ने बैजबॉल से इतर पारंपरिक क्रिकेट खेला.

Advertisment

स्टंप्स के वक्त मेजबान टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन था. जो रूट और बेन स्टोक्स नाबाद हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बेन स्टोक्स को कमर में परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दूसरे दिन उनके खेलने को लेकर सवालिया निशान लग गया था. डे 2 का खेल शुरू होने से पहले स्टोक्स को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. वह पूरी तरह से फिट हैं और बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे.

बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट

बेन स्टोक्स अपनी कमर की चोट से रिकवर कर चुके हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. इंग्लैंड की स्पोर्ट्स मीडिया 'टेस्ट मैच स्पेशल' ने अपने एक्स हैंडल के जरिए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

उन्होंने स्टोक्स को लेकर बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें अब कोई दिक्कत नहीं है. और वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. बता दें कि लेफ्ट हैंड बैटर 39 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी ये पारी 191 गेंदों पर आई है. जिसमें 9 चौके शामिल हैं. स्टोक्स ने रूट का बखूबी साथ निभाया है.

ये भी पढ़ें: 'भारत की परीक्षा होगी', रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को किया सतर्क, बताया कितने रनों के भीतर इंग्लैंड को समेटना सुरक्षित

भारत की मुश्किलें बढ़ाएंगे

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है. उनके दो सबसे धुरंधर बल्लेबाज जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर डटे हुए हैं. इन दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ये दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: 'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया

ind-vs-eng ben-stokes Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match Ben Stokes Injury Ben Stokes Update
      
Advertisment