एलेक्स हेल्स की वापसी पर इयोन मोर्गन का बड़ा बयान, बोले- उन्हें भरोसा जीतने की जरूरत

एलेक्स हेल्स को ड्रग्स लेने के आरोप में विश्व कप 2019 से कुछ समय पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
alex hales

मोर्गन के साथ हेल्स( Photo Credit : ICC)

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जल्द टीम में वापसी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने करियर को फिर से खड़ा करने के लिए हेल्स को वापस अपने साथियों का भरोसा जीतने की जरूरत है. हेल्स को ड्रग्स लेने के आरोप में विश्व कप 2019 से कुछ समय पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था. दो साल के अंदर यह दूसरी बार था जब हेल्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के द्वारा प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया युजवेंद्र चहल का मजाक, शेयर की ये वीडियो

इससे पहले, 2017 में बेन स्टोक्स के साथ हुए विवादास्पद मामले में उन्हें ईसीबी ने प्रतिबंधित कर दिया था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मोर्गन ने चांस टू शाइन की 15वीं वर्षगांठ के दौरान कहा, " मैंने एलेक्स से बात की है और उनकी वापसी के लिए एक रास्ता देखा है. लेकिन जब विश्वास टूटता है तो उस पर केवल मरहम लगाने का ही समय होता है. उस घटना को केवल 12 या 13 महीने हुए हैं, जिसकी हमें चार साल की कड़ी मेहनत की कीमत चुकानी पड़ सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि हम आगे बढ़ने के लिए चीजों का आकलन करना जारी रखेंगे."

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर इयोन मोर्गन कंफ्यूज

मोर्गन ने कहा कि हेल्स की बल्लेबाजी के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैदान के बाहर उनसे संबंधित मामले उन मूल्यों से सहमत नहीं हैं, जिन्हें टीम ने पिछले कुछ वर्षों में एकजुट होकर हासिल किया है. कप्तान ने कहा, "एलेक्स के साथ प्रदर्शन को लेकर कोई समस्या नहीं है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और यह कभी भी एक मुद्दा नहीं रहा है कि क्या वह टीम में रहने के लिए पर्याप्त है. एलेक्स ने उन मूल्यों की पूरी तरह से अवहेलना की और अब उन्हें विश्वास कायम करने की जरूरत है."

Source : IANS

Drugs Cricket News England and Wales Cricket Board ecb Alex Hales Eoin Morgan
      
Advertisment