logo-image

EngVsWI : इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज सीरीज पर ब्रायन लारा ने कही बड़ी बात, इस टीम को बताया जीत का दावेदार

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि बुधवार से एजेस बाउल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जेसन होल्डर की टीम को मैच चार दिन में ही खत्म करना होगा.

Updated on: 07 Jul 2020, 04:04 PM

New Delhi:

England vs West Indies Test Series : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा है कि बुधवार से एजेस बाउल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जेसन होल्डर (Jeson Holder) की टीम को मैच चार दिन में ही खत्म करना होगा, क्योंकि मैच पांचवें दिन जाता है तो मेजबान इंग्लैंड इसका पूरा फायदा उठा लेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू हो रहा है और इसी के साथ कोरोनावायरस (Corona Virus) के कारण मार्च के मध्य से बंद पड़े क्रिकेट की वापसी हो रही है. ब्रायन लारा को हालांकि लगता है कि इंग्लैंड जीत की दावेदार है. उन्होंने हालांकि वेस्टंडीज को कुछ सलाह दी है. बीबीसी ने ब्रायन लारा के हवाले से लिखा, उन्हें तुरंत हावी होना होगा. इंग्लैंड को घर में आसानी से नहीं हराया जा सकता और वह जीत की दावेदार है. उन्होंने कहा, उन्हें लगातार उन पर हावी रहना होगा और इंग्लैंड पर अपनी छाप छोड़नी होगी. मुझे नहीं लगता कि वह पांच दिन तक टिक पाएंगे, इसलिए इस मैच को चार दिन में ही खत्म करना होगा. उन्हें बढ़त लेनी होगी और उसे बनाए रखना होगा.

यह भी पढ़ें ः BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने एमएस धोनी को लेकर कही बड़ी बात, बोले.....

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी सीरीज में पूर्व नियोजित योजना के अनुसार चलने की जरूरत है और इन मैचों को चार दिवसीय मैचों की तरह समझना होगा, क्योंकि मेहमान टीम के पास पांच दिनों तक टिके रहने की क्षमता नहीं है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान 51 साल के ब्रायन लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन उनका बल्लेबाजी विभाग चिंता की बात है और उनके ऐसा बयान देने का कारण भी यही है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से साउथम्पटन में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी.

यह भी पढ़ें ः Dhoni को देखकर गौरवान्वित पिता जैसा महसूस होता है, लेकिन संन्‍यास को लेकर.....

बीबीसी स्पोर्ट ने ब्रायन लारा के हवाले से कहा, वेस्टइंडीज को तुरंत दबदबा बनाना होगा. इंग्लैंड को स्वदेश में आसानी से नहीं हराया जा सकता और वे प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा, उन्हें इंग्लैंड पर दबदबा बनाना होगा, मुझे नहीं लगता कि वे पांच दिन तक टिक पाएंगे इसलिए उन्हें इन मैचों को चार दिवसीय मैचों की तरह लेना होगा. उन्हें बढ़त लेनी होगी और इसे बरकरार रखना होगा.

यह भी पढ़ें ः MS Dhoni BirthDay : मुख्‍यमंत्री ने दी धोनी को जन्‍मदिन की बधाई, जानिए हार्दिक पांड्या, वीवीएस लक्ष्मण और श्रीसंत ने क्‍या कहा

वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट में 11953 रन बनाने वाले ब्रायन लारा ने कहा कि मेहमान टीम के लिए इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा. विजडन ट्रॉफी अभी वेस्टइंडीज के पास है जिसने पिछले साल कैरेबिया में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इसे जीता था. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज अगर सीरीज जीतता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि वह 1988 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है. टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक जड़ने वाले लारा ने कहा, यह ऐसी सीरीज है जो पूरी दुनिया में देखी जाएगी और सभी को प्रतिस्पर्धी सीरीज की उम्मीद है. उन्होंने कहा, अगर वेस्टइंडीज जीतता है तो यह उन सभी के लिए काफी मायने रखता है. अगर वे टेस्ट सीरीज के पहले दिन अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, दिखाते हैं कि उनमें इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने की क्षमता है तो यह महत्वपूर्ण होगा.

(एजेंसी इनपुट)