INDW vs ENGW: टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, बारिश के कारण 50 नहीं अब सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हो रहा है. जहां, टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी.

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हो रहा है. जहां, टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
england womens team won toss opt bowl first during INDW vs ENGW 2nd odi 29-overs a side game due to rain

england womens team won toss opt bowl first during INDW vs ENGW 2nd odi 29-overs a side game due to rain Photograph: (SOCIAL MEDIA)

INDW vs ENGW: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है, नतीजन भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. मगर, इस मैच पर बारिश का असर हुआ है और ओवर काटे गए हैं. आइए जानते हैं कि मैच अब कितने-कितने ओवर का होगा.

Advertisment

ओवर्स किए गए कम

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है. मगर, ये मैच बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका. इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार 3PM पर होना था, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, भारतीय समयानुसार करीब 6 बजकर 45 मिनट पर बारिश रुक गई.

अंपायर्स ने ग्राउंड का निरीक्षण किया, जिसके बाद जानकारी सामने आई कि ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मगर, बारिश के कारण मैच के ओवर काटे गए हैं. अब 50 ओवर की जगह दोनों टीमें केवल 29-29 ओवर ही डालेंगी. वहीं इस मैच में पावरप्ले 6 ओवर का होगा.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक लगा सकते हैं ये 3 भारतीय बल्लेबाज, तीनों के ही आंकड़े हैं शानदार

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं', अजिंक्य रहाणे ने इस की इस गेंदबाज की वकालत

sports news in hindi cricket news in hindi INDW vs ENGW भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment