INDW vs ENGW: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है, नतीजन भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. मगर, इस मैच पर बारिश का असर हुआ है और ओवर काटे गए हैं. आइए जानते हैं कि मैच अब कितने-कितने ओवर का होगा.
ओवर्स किए गए कम
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है. मगर, ये मैच बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका. इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार 3PM पर होना था, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, भारतीय समयानुसार करीब 6 बजकर 45 मिनट पर बारिश रुक गई.
अंपायर्स ने ग्राउंड का निरीक्षण किया, जिसके बाद जानकारी सामने आई कि ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मगर, बारिश के कारण मैच के ओवर काटे गए हैं. अब 50 ओवर की जगह दोनों टीमें केवल 29-29 ओवर ही डालेंगी. वहीं इस मैच में पावरप्ले 6 ओवर का होगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैंब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में शतक लगा सकते हैं ये 3 भारतीय बल्लेबाज, तीनों के ही आंकड़े हैं शानदार
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं', अजिंक्य रहाणे ने इस की इस गेंदबाज की वकालत