बर्मिंघम में इन दिनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से सजी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग चल रही है. इस टूर्नामेंट के तहत मैच नंबर तीन में इंग्लैंड चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की भिड़ंत हुई. यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया.
इंग्लैंड की पहली पारी चल ही रही थी कि वर्षा ने दस्तक दे दी. निर्धारित समय में खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद अंपायर और मैच रेफरी ने मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया. दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद्द
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस जीता. कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड चैंपियंस पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड दो गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ली ने मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
जेम्स विंस ने 23 रनों का योगदान दिया. एलिस्टर कुक 10 व इयान बेल 1 रन बनाकर चलते बने. खराब शुरुआत के बाद कप्तान ऑइन मॉर्गन और रवि बोपारा ने टीम को संभाला. मॉर्गन ने 37 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से 44 रन ठोके. वहीं बोपारा ने 36 रन बनाए. वो और समित पटेल (2) नाबाद लौटे. बारिश आने से पहले इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
इन खिलाड़ियों ने बिखेरा अपना जलवा
इंग्लैंड चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस मैच में कुछ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस सराहनीय रही. इंग्लैंड की ओर से ऑइन मॉर्गन और रवि बोपारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रेट ली, पीटर सीडल, स्टीव ओ कीफ, नाथन कूल्टर नाइल और डैनियन क्रिस्चन ने एक-एक विकेट हासिल किए. कंगारुओं की ओर से केवल डार्सी शॉर्ट के खाते में एक भी सफलता नहीं आई.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी