New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/23/ind-vs-eng-4th-test-2025-07-23-16-07-07.jpg)
IND vs ENG 4th Test Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने जो अपनी प्लेइंग 11 चुना है, उसमें सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
IND vs ENG 4th Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें शामिल सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी करने की झमता रखते हैं. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 चर्चा का विषय बन गया है.
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपने टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है. चौथे टेस्ट मैच में भी जैक क्रॉली और बेन डकेट की इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करेंगे. इसके बाद नंबर-3 पर ओली पोल खेलते नजर आएंगे. जबकि नंबर-4 पर जो रूट बल्लेबाजी करने उतरेंगे, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
वहीं इंग्लैंड की मीडिल ऑर्डर में पांचवे नंबर पर हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ब्रूक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स दिखेंगे, जो मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इसके बाद नंबर-7 पर इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
इंग्लैंड के लिए 8वें नंबर पर लियाम डॉसन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जिनकी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है. वो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ चुके क्रिस वोक्स 9 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. 10 नंबर पर ब्रायडन कार्स आएंगे. वह भी अच्छी खासी बैटिंग कर सकते हैं. वहीं 11 नंबर पर जोफ्रा आर्चर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. हमने उन्हें अक्सर चौके-छक्के लगाते देखा है. इस तरह इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलीड़ी बैटिंग कर सकते हैं.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच
यह भी पढ़ें: Jason Sangha Double Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों पर किया ये कारनामा