इंग्लैंड ने ली राहत की सांस, तेज गेंदबाज सैम कर्रन की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव

इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण शुक्रवार को ‘नेगेटिव’ आया और अब वह अभ्यास पर लौट सकते हैं.

इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण शुक्रवार को ‘नेगेटिव’ आया और अब वह अभ्यास पर लौट सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sam curran

सैम कर्रन( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण शुक्रवार को ‘नेगेटिव’ आया और अब वह अभ्यास पर लौट सकते हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि यह 22 वर्षीय क्रिकेटर एक या दो दिन में अभ्यास पर लौट जाएगा. कर्रन बीमार पड़ने के बाद एजिस बॉउल में होटल के अपने कमरे में ही पृथकवास पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने अभ्यास के लिए फार्महाउस में ही बना डाली पिच, गेंदबाजी करते हुए शेयर किया वीडियो

उनका गुरुवार को परीक्षण किया गया था. ईसीबी ने बयान में कहा ,‘‘ सर्रे के आलराउंडर सैम कर्रन बीमार पड़ गये थे लेकिन अब ठीक हैं. बीमार होने के कारण वह आज समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में नहीं खेल पाये.

ये भी पढ़ें- वसीम जाफर ने विराट कोहली को चुना भारत का सर्वश्रेष्ठ ODI और T20 बल्लेबाज

वह एजिस बाउल में अपने कमरे पर पृथकवास पर है. ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘वह अगले 24 से 48 घंटे के अंदर अभ्यास पर लौटेंगे और टीम चिकित्सक उन पर करीबी नजर रखेंगे. ’’ कर्रन का रविवार को टीम के अन्य साथियों के साथ कोविड-19 के लिये एक अन्य परीक्षण किया जाएगा. इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है.

Source : Bhasha

England England Cricket Team Sam Curran Coronavirus Test Cricket News coronavirus
Advertisment