logo-image

वसीम जाफर ने विराट कोहली को चुना भारत का सर्वश्रेष्ठ ODI और T20 बल्लेबाज

भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले जाफर से पसंदीदा कप्तान को लेकर भी सवाल किया गया और यहां जाफर ने सौरव गांगुली का नाम लिया.

Updated on: 03 Jul 2020, 06:58 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली सीमित ओवरों में देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में जाफर को रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच में से चुनना था और मुंबई के इस खिलाड़ी ने कोहली का नाम लिया.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका ने खत्म की विश्व कप-2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों की जांच

भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले जाफर से पसंदीदा कप्तान को लेकर भी सवाल किया गया और यहां जाफर ने सौरव गांगुली का नाम लिया. जाफर ने कहा, "सौरव गांगुली वो इंसान हैं जिन्होंने 2000 के बाद टीम बनाई. उनके पास टेम्परामेंट था, वह खिलाड़ियों का साथ देते थे और उन्हें लंबे मौके देते थे."

ये भी पढ़ें- लेह में सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी, गब्बर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री और सेना के लिए कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, "गांगुली ने सहवाग से सलामी बल्लेबाजी कराई और हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी लेकर आए." बताते चलें कि जाफर ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा और हाल ही में उन्हें उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.