/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/03/modi1-76.jpg)
लेह में जवानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने फॉरवर्ड पोस्ट का भी दौरा किया. पीएम मोदी ने चीन सीमा पर बने हालातों का जायजा भी लिया. जवानों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफें हो रही हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीमा पर तैनात हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाने की काफी जरूरत थी, जिसे खुद पीएम मोदी ने पूरा कर दिया.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए पाकिस्तान ने बनाया ये प्लान, बाबर आजम ने बताई खास बातें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी चीन सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. शिखर धवन ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह का दौरा कर सेना के जवानों से मुलाकात कर शानदार नेतृत्व दिखाया है. ये हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शानदार दौरा था, जो हमारे लिए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं.''
Great leadership shown by PM @narendramodi ji by visiting the troops in Leh. Great morale booster for our troops who are risking their lives for us. #ModiinLeh
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 3, 2020
ये भी पढ़ें- एक घुटने पर बैठकर और बैच लगाकर नस्लवाद का विरोध करना काफी नहीं : कार्लोस ब्राथवेट
प्रधानमंत्री ने निमू के एक ब्रिगेड हेडक्वार्टर में वायुसेना, थलसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. जिसके बाद पीएम मोदी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हुए जवानों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. गौरतलब है कि शुक्रवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेह का दौरा करना था. लेकिन, गुरुवार को रक्षामंत्री का दौरा अचानक रद्द कर दिया गया. हालांकि, राजनाथ सिंह के दौरे को रद्द करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है.
Source : News Nation Bureau