इंग्लैंड के खिलाड़ी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ब्रेक का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली अहम एशेज सीरीज में भी नजर नहीं आने वाले हैं.

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ब्रेक का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली अहम एशेज सीरीज में भी नजर नहीं आने वाले हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
England Pacer Jamie Overton takes break from test cricket won't appear in ashes series

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, वजह जानकर फैंस को होगी हैरानी Photograph: (X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है. पिछले कुछ समय से वह इंजरी से जूझ रहे थे. यही वजह है कि जेमी ने ये बड़ा फैसला लिया.

Advertisment

साथ ही अपने हालिया बयान में उन्होंने यह भी कहा कि वह एशेज सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. बता दें कि ओवर्टन आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान नजर आए थे.

जेमी ओवर्टन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक

हाल ही में एक बड़ी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक की घोषणा की. ऐसा उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट यानि वनडे व टी20 पर फोकस करने के लिए किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह आगामी एशेज सीरीज में खेलने के लिए इच्छुक हैं. मगर वह चोटिल होकर एक दो साल के लिए क्रिकेट से बाहर होने का जोखिम नहीं लेना चाहते. ओवर्टन ने कहा,

"मेरे करियर के इस चरण में, 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की मांग के साथ, अब हर स्तर पर सभी प्रारूपों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना संभव नहीं है. मुझे उस एशेज टूर पर जाना बहुत अच्छा लगेगा. मैं उसमें खेलना पसंद करूंगा. लेकिन शरीर के लिहाज़ से, खुद को उन परिस्थितियों में बार-बार डालना, एक-दो साल गंवाने का जोखिम उठाना, जबकि मेरे पास ज़्यादा दिन नहीं बचे होंगे, समझदारी नहीं है".

ये भी पढ़ें: ZIM vs SL: वनडे सीरीज में जीत के वाबजूद ICC ने श्रीलंका टीम को दी सजा, प्लेयर्स पर ठोक दिया इतने प्रतिशत का जुर्माना

आखिरी बार भारत के खिलाफ खेले थे

जेमी ओवर्टन आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ नजर आए थे. जहां उन्हें द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान टीम में जगह मिली थी. इस मैच में ओवर्टन ने गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 2 विकेट हासिल किए थे. वहीं बल्लेबाजी में केवल 9 रन ही बना सके.

अपने करियर में खेले हैं केवल दो टेस्ट

इंग्लैंड की तरफ से 2022 में डेब्यू करने वाले जेमी ओवर्टन ने अपने करियर में केवल दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 4 विकेट दर्ज है. उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. वह 6 वनडे व 12 टी20 भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: बैटिंग से नहीं, बल्कि इस बार संजू सैमसन ने फील्डिंग की बदौलत टीम को दिलाई जीत

Jamie Overton News Jamie Overton Stats Jamie Overton Record Jamie Overton Break Jamie Overton
Advertisment