/newsnation/media/media_files/2025/07/09/ind-vs-eng-3rd-test-2025-07-09-11-59-19.jpg)
लॉर्ड्स में टीम इंडिया की आएगी शामत! तीसरे टेस्ट में होगी अग्नि परीक्षा, इंग्लैंड ने की खास तैयारी Photograph: (X)
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए मेजबानों को धूल चटाई थी. अब इन दोनों टीमों की टक्कर में तीसरे टेस्ट में होगी.
लॉर्ड्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने खास तैयारी की है. उन्होंने अपने होस्ट होने का पूरा फायदा उठाया है. इंडियन टीम को आगामी टेस्ट में संघर्ष करना पड़ सकता है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की खास तैयारी
पिछले मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम वापसी करने के लिए बेताब होगी. दूसरे टेस्ट में इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों निराशाजनक रही थी. यही वजह है कि टीम इंडिया ने मैच में 1000 प्लस रन बनाए. वहीं 300 से अधिक के अंतर से मुकाबला जीता. अगले मैच के लिए इंग्लिश टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. मेजबानों ने लॉर्ड्स में हरी-हरी घास से भरी हुई पिच तैयार करवाई है.
जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी. यहां पेसर्स को पांचवे दिन तक स्विंग व सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर पिच की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'उन्होंने हाई स्कोरिंग पिच बनाने की कोशिश की', भारत के बल्लेबाजी कोच ने बेन स्टोक्स को दिया करारा जवाब
जोफ्रा आर्चर बरपा सकते हैं कहर
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. चोट से रिकवर करने वाले राइट आर्म पेसर 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे. टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने पिछले दिनों उनके खेलने की पुष्टि कर दी थी.
"वह खेलने के लिए तैयार है. यह बेहद रोमांचक है. वह उत्साहित भी है. ज़ाहिर है कि वह अपनी चोटों और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के दौर से गुजरा है. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है. हम उम्मीद करते हैं कि जब उसे मौका मिलेगा, तो वह अपनी पुरानी लय फिर से हासिल कर पाएगा. और अब तक जो किया है, उसमें सुधार कर पाएगा".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨PITCH REPORT🚨
— The Khel India Cricket (@TKI_Cricket) July 8, 2025
England have prepared a classic green pitch, possibly looking to make the best of their home conditions😶🌫️.
DREAM PITCH FOR FAST BOWLERS🏟💢!! pic.twitter.com/Va3F8CwSd4
ये भी पढ़ें: 'वो एक योद्धा है', पैट कमिंस ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए कही ये बात, 100 टेस्ट खेलने पर जमकर की तारीफ