/newsnation/media/media_files/2025/10/07/eng-vs-ban-w-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-07-21-29-24.jpg)
ENG vs BAN W Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
ENG vs BAN: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश के दिए 179 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा नाबाद 79 रनों की पारी खेलीं. जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने 30 रन और शार्लेट डीन ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड की खराब रही थी शुरुआत
179 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 103 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. एमी जोंस (1), टैमी बोमॉन्ट (13), कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट (32), सोफ़िया डंकली (0), एमा लैंब (1) और ऐलिस कैप्सी (20) रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थीं. हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हीथर नाइट आखिरी तक टिकी रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही लौंटी.
हीथर नाइट ने खेली 79 रनों की नाबाद पारी
हीथर नाइट (Heather Knight) और शार्लेट डीन के बीच 7वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई और दोनों खिलाड़ी मैच जिताकर नाबाद लौंटी. हीथर नाइट ने 111 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के लगाईं. वहीं शार्लेट डीन 56 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 2 चौके लगाया.
England get the job done! 👏🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 7, 2025
Heather Knight’s steady knock (79*) helped England register their 2nd win of the campaign and avoid a Bangladesh scare!
NEXT ON #CWC25 👉🏻 AUS 🆚 PAK | WED, 8th OCT, 2.30 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/o0vBNMt1vp
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 178 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी शोभना मोस्ट्री ने खेली. वों 108 गेंद पर 60 रन बनाईं. वहीं रुबेया खान ने नाबाद 43 रनों की पारी खेलीं. जबकि शर्मिन अख्तर ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लिए. चार्लोट डीन, लिन्सी स्मिथ और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट चटकाईं. जबकि लॉरेन बेल को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मैदान पर टेस्ट में विराट कोहली ने खेली है सबसे बड़ी पारी, आजतक कोई नहीं तोड़ा पाया उनका ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में ही आपस में भिड़ गए पृथ्वी शॉ और मुशीर खान, मैदान पर जमकर हुआ बवाल, देखें VIDEO