IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच सीरीज निर्णायक साबित होगा. इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हुई थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. हालांकि, मेजबानों ने पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
247 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड
बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की और टेस्ट में टी-20 वाला खेल दिखाया. पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 92 रनों की पार्टनरशिप बनाई.
मगर, फिर बेन डकेट 43 रन और जैक क्रॉली 64 रनों पर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ हैरी ब्रूक ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने फिफ्टी लगाई. इके अलावा कोई भी क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और इंग्लैंड की टीम 247 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने 51.2 ओवर बल्लेबाजी की और 247 रन बनाए.
पहल पारी में इंग्लैंड को मिली 23 रनों की लीड
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रन बनाकर ऑलआउट हुई. जबकि, पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी में 23 रनों की लीड ले ली है. भारतीय बल्लेबाजों को अब दूसरी पारी में दम दिखाना होगा और बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना होगा. वरना, ये मैच अगर हाथ से निकला, तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड के सामने भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. खासतौर पर दूसरा सेशन भारत के नजरिए से शानदार रहा. जहां, 26.5 ओवर गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए. इस दौरान मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4-4 विकेट आए. जबकि आकाशदीप एक विकेट लेने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हमेशा शांत रहने वाले जो रूट को क्यों आया गुस्सा? वायरल वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट, बने ऐसा करने वाले 25वें भारतीय, यहां मिलेंगे सभी के नाम