/newsnation/media/media_files/2025/08/01/why-joe-root-angry-on-prasidh-krishna-during-ind-vs-eng-oval-test-video-viral-2025-08-01-20-03-43.jpg)
why joe root angry on prasidh krishna during ind vs eng oval test video viral Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में जो रूट को गुस्सा क्यों आया? आइए वायरल वीडियो में देखकर जानते हैं कि आखिर इस पूरे ड्रामे में किसने क्या-क्या कहा.
why joe root angry on prasidh krishna during ind vs eng oval test video viral Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आम नहीं था और वो है जो रूट का नाराजगी वाला अंदाज. जी हां, इंग्लिश पारी के दौरान जो रूट को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर गुस्सा आ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए आखिर ऐसा भी क्या हो गया कि हमेशा शांत रहने वाले रूट अपना आपा खो बैठे.
अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले जो रूट को ओवल टेस्ट में गुस्सा करते देखा गया. जी हां, ये घटना इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी. इस घटना से पहले कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते ऐसा हुआ. असल में, एक गेंद पर, कृष्णा फॉलो-थ्रू के दौरान रूट पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए, रूट को स्लेज करने की कोशिश कर रहे थे.रूट ने उस वक्त तो कोई रिएक्शन नहीं दिया, बल्कि अगली ही गेंद पर बल्ले से जवाब दिया और चौका जड़ा.
चौका लगाने के तुरंत बाद ही रूट ने प्रसिद्ध कृष्णा से कुछ शब्द कहे, जो भले ही सुनाई ना दिए हों, लेकिन बॉडी लैंग्वेज से साफ था कि रूट भड़के हुए हैं. हालांकि, रूट तो अपनी बात कहकर आगे निकल गए. फिर, लेकिन अंपायर्स कृष्णा को समझाते नजर आए. इस दौरान भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी प्रसिद्ध कृष्णा के पास आ गए थे.
जो रूट ने कहा, तुम्हे शर्म नहीं आ रही मैंने इतने रन बनाए हैं.
इसपर कृष्णा ने जवाब दिया कि, मैंने भी बॉल से कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
इसपर धर्मसेना कृष्णा से बोले- अगर कोई बॉलर इस तरह आगे बढ़कर आता है तो? आप ऐसा नहीं कर सकते.
केएल राहुल ने कहा, आप हमसे क्या चाहते हैं, हम क्विट कर दें.
धर्मसेना ने कहा, नहीं राहुल, हम उस तरह से बात नहीं कर रहे हैं.
केएल राहुल ने कहा, बस बॉलिंग और बैटिंग करें और घर जाएं.
धर्मसेना ने कहा, हम इसके बारे में मैच खत्म होने के बाद बाद करेंगे. आप ऐसे बात नहीं कर सकते.
That escalated quickly... 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
When was the last time you saw #JoeRoot this animated? 👀#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/TY23MOyDXC pic.twitter.com/apIxy0BUVp
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट, बने ऐसा करने वाले 25वें भारतीय, यहां मिलेंगे सभी के नाम