/newsnation/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-1st-test-2025-06-24-23-12-07.jpg)
IND vs ENG 1st Test Photograph: (Social Media)
India vs England 1st Test: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंंग्लिश टीम ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. वहीं इस जीत के साथ ही लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. यह लीड्स के मैदान पर दूसरी सबसे बड़ी रन चेज है.
लीड्स में 77 साल बाद इंग्लैंड ने रचा नया कीर्तिमान
लीड्स के मैदान पर 77 साल बाद किसी टीम ने इतना बड़ा रन चेज किया है. इससे पहले 1948 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 404 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. इसके बाद कभी किसी टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इतना बड़ा रन चेज नहीं किया है. अब इंग्लैंड ने यहां दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का कीर्तिमान बनाया है.
🚨 ENGLAND CHASE DOWN 371 RUNS ON DAY 5 AGAINST INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2025
- One of the Iconic Chases ever in Test History. pic.twitter.com/0ytXRpn5do
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत
लीड्स के मैदान इससे पहले इंग्लैंड ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रनों के टारगेट को चेज किया था. उससे पहले 2001 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 315 रनों का टारगेट हासिल किया था. अब कुल मिलाकर पांचवीं बार इस मैदान पर 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज हुआ है.
दूसरी पारी में बेन डकेट का शतक और जो रूट की फिफ्टी
लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेत और जैक क्रॉली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी हुई. क्रॉली 65 रन बनाए. जबकि बेन डकेट 170 गेंद पर 149 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जो रूट ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली. जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली है. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं मोहम्मद सिराज को भी एक भी सफलता नहीं मिली.
- 49.60 Average in 1st innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2025
- 60.15 Average in 2nd innings.
- 48.06 Average in 3rd innings.
- 43.42 Average in 4th innings.
THE GREATEST ENGLAND TEST BATTER - JOE ROOT 🐐 pic.twitter.com/oCXI6d2Cr6
यह भी पढ़ें: वाह क्या कैच था! फर्स्ट स्लिप पर केएल राहुल ने लपका बेहद मुश्किल कैच, VIDEO हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'एक तरफ मोहम्मद है, दूसरी तरफ कृष्णा', भारतीय कप्तान शुभमन गिल का कमेंट हो गया वायरल