ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs SA South africa beat england in second odi and take lead 2-0

ENG vs SA South africa beat england in second odi and take lead 2-0 Photograph: (social media)

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया है. लॉर्ड्स में मिली इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में हीरो रहे मैथ्यू ब्रीटके, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

इंग्लैंड को 5 रन से मिली हार

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दिए हुए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छा शुरुआत नहीं मिल सकी. जेमी स्मिथ शून्य पर और बेन डकेट 14 रन पर आउट हो गए. हालांकि, जो रूट और जेकब बाथेल की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई.

जो रूट 61, जेकब बाथेल 58, कप्तान हैरी ब्रूक ने 33 और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर 61 रन बनाकर आउट हुए. विल जैक्स 39 रन पर आउट हुए. इस तरह 50 ओवर में इंग्लैंड की टीम 9 विकेट गंवाकर 325 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई.

साउथ अफ्रीका ने दिया था 331 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीकी टीम. अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 330 रन बोर्ड पर लगाए. ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दी. कप्तान टेम्बा बावुमा सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए. लेकिन फिर ब्रीट्जके और स्टब्स ने मिलकर पार्टनरशिप बनाई और टीम की वापसी कराई. ब्रीट्जके ने 85(77) रनों पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहला मुकाबला  साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को लीड्स में 7 विकेट से हराया था. वहीं, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराया. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला साउथैम्पटन में 7 सितंबर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: जितेश शर्मा को क्यों माना जा रहा है फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर? जबकि संजू सैमसन के पास है ज्यादा अनुभव

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, ये है आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम

ENG VS SA cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment