Advertisment

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज के साथ महिला क्रिकेट में डेब्यू करेगा DRS

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा

author-image
Ankit Pramod
New Update
ICC

आईसीसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का इस्तेमाल किया जाएगा  यह पहला मौका होगा, जब महिला क्रिकेट में डीआरएस का उपयोग होगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो टी-20 विश्व कप और 2017 में 50 ओवरों के विश्व कप के 10 मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन यह महिला क्रिकेट से बाहर इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें ः दीपक चाहर ने बताया, किसे पसंद करते हैं कप्‍तान एमएस धोनी

वहीं, न्यूजीलैंड ने 2019 की शुरुआत और 2020 की शुरुआत में क्रमश: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान इस डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल किया था. हालांकि तब भारतीय कप्तान मिताली राज ने इसकी आलोचना की थी. दोनों टीमों ने पिछले सीजन में द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दौरान महिला एशेज में डीआरएस इस्तेमाल की मांग की थी क्योंकि इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज फ्रान विल्सन को पहले वनडे में गलत तरीके से पगबाधा आउट दिया गया था जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल ग्लव्स पर लगी है ना कि उनकी पैड पर.

यह भी पढ़ें ः IPL Update : अश्विन अगले मैच में खेलेंगे या नहीं, ये आया अपडेट

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा आप हमेशा खिलाड़ियों के रूप में सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं और डीआरएस सर्वश्रेष्ठ है. मैं कल्पना करता हूं कि महिला क्रिकेट में हमेशा की तरह पैसा है, जैसा कि हमारे पास नहीं है. आईसीसी की की खेल नियमों के तहत, महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में डीआरएस का उपयोग इसमें भाग ले रहे प्रतिभागी के विवेक पर होता है, जैसा कि पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में होता है

Source : IANS

Cricket ICC
Advertisment
Advertisment
Advertisment