पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान हुआ ड्रामा, अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुआ बैटर, वायरल हुआ वीडियो

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान बुरी तरह पराजित हुई. उनके लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि वह अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान बुरी तरह पराजित हुई. उनके लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि वह अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Drama happened in ban vs pak match as fakhar zaman got run out in an unusual way

पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान हुआ ड्रामा, अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुआ बैटर, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

मीरपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान पराजित हुई. मेजबान बांग्लादेश ने उन्हें 7 विकेटों से रौंद दिया. हार के बाद पाकिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ गई. इस मुकाबले में उनके लिए केवल फखर जमान का प्रदर्शन अच्छा रहा.

Advertisment

जो थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. पाकिस्तानी ओपनर नाटकीय रूप से आउट हो गए. खुशदिल शाह के साथ तालमेल में कमी होने के चलते उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.  

नाटकीय रूप से आउट हुए फखर जमान

ये वाकया पाकिस्तान की बल्लेबाज के दौरान हुआ. 12वां ओवर चल रहा था. पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशदिल शाह क्रीज पर मौजूद थे. वहीं गेंद मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी. उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल खुशदिल को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला. शॉट खेलते ही वह रन के लिए भागे. उन्होंने और फखर ने एक रन पूरा किया.

रन लेने के दौरान खुशदिल शाह ने अपने जोड़ीदार को दूसरे रन के लिए आवाज दी. दोनों बल्लेबाज भागे मगर खुशदिल आधी पिच पर जाकर रुक गए. उन्होंने अपना इरादा बदल लिया और फखर जमान को लौटने के लिए कहा. मगर तब तक तस्किन अहमद ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर की तरफ थ्रो की. लिट्टन दास ने कोई गलती नहीं की और गिल्लियां बिखेर दी. फखर क्रीज से पीछे रह गए और रन आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: 'गिल को जल्द ये सीखना होगा', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ने बताया, अच्छा कप्तान बनने के लिए शुभमन को क्या करना होगा

गुस्से में दिया खतरनाक रिएक्शन

रन आउट होने के बाद फखर जमान काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर खड़े खुशदिल शाह की तरफ गुस्से से देखा. वहीं खुशदिल को अपनी गलती का एहसास हो गया था. वह निराशा से अपने घुटनों पर बैठे हुए नजर आए. यह मैच का टर्निंग प्वॉइंट था.

फखर जमान शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 34 बॉल पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वो अगर थोड़ी देर और टिकते तो पाकिस्तान एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सकती थी. आखिर में यह टीम 110 रन ही बना सकी. जिसे बांग्लादेश ने 27 गेंदें रहते चेज कर लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Mitchell Owen Record: अपने डेब्यू मैच में मिचेल ओवन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan Fakhar Zaman BAN vs PAK Bangladesh Vs Pakistan Khushdil Shah BAN vs PAK 1st T20
      
Advertisment