/newsnation/media/media_files/2025/08/02/dpl-2025-matches-when-where-and-how-to-watch-delhi-premier-league-first-match-2025-08-02-13-36-23.jpg)
DPL 2025 matches when where and how to watch delhi premier league first match Photograph: (social media)
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 2 अगस्त, शनिवार से हो रहा है. लीग का पहला मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरराइडर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें नवदीप सैनी, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी जैसे कई खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
DPL 2025का पहला मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 8 बजे शुरू होगा और दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7.30 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे. असल में, पिछले साल शुरू हुई DPL का ये दूसरा सीजन है और जियो हॉटस्टार के साथ DPL का 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट है.
8 टीमें ले रही हैं लीग में हिस्सा
दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में 8 मेन्स टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं. इस लीग ने पिछले सीजन क्रिकेट फैंस को खूब रोमांचित किया था और एक बार फिर वैसे ही शानदार सीजन की उम्मीद रहेगी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
ईस्ट दिल्ली राइडर्ज टीम: अर्पित राणा, रोहन राठी, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत, सलिल मल्होत्रा, अखिल चौधरी, अजय अहलावत, रोहित यादव, नवदीप सैनी, मयंक रावत, युवराज राठी, रौनक वाघेला, वंश जेटली, यशवर्धन ओबराय, काव्या गुप्ता, आशीष मीना, कुणाल शर्मा, मृणाल गुलाटी, शिवम त्रिपाठी, वैभव बैसला
साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम: कुंवर बिधूड़ी, सागर तंवर, विजन पांचाल, अंकुर कौशिक, आयुष बडोनी, सुमित कुमार, रोहन राणा, हिमांशु चौहान, सुमित माथुर, सार्थक रे, दिग्वेश सिंह राठी, अनमोल शर्मा, सक्षम गहलोत, यतीश सिंह, दिव्यांश रावत, प्रक्षित सहरावत, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितेय सिन्हा, मनीष सहरावत, अभिषेक खंडेलवाल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उसे पहले ऐसे नहीं देखा', प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जो रूट की कहासुनी पर इंग्लैंड के कोच ने दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को कितना टारगेट देना होगा टीम इंडिया के लिए काफी? ओवल के आंकड़े हैं ऐसे