/newsnation/media/media_files/2025/06/14/Mdo0Oxjtq7ecU5fu48EF.jpg)
do you know when south africa won first icc trophy sa won wtc final which is 2nd trophy Photograph: (Social media)
South Africa Won 2nd ICC Trophy: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. 5 विकेट से मिली इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने 27 साल का इंतजार खत्म कर अपनी दूसरी ICC ट्रॉफी उठाई है. सालों से अफ्रीकी टीम को सोशल मीडिया पर चोकर-चोकर कहकर ट्रोल किया जाता है. मगर, अब ये टैग इस टीम के नाम से हट जाएगा. मगर, क्या आप जानते हैं कि अफ्रीकी टीम की ये दूसरी ICC ट्रॉफी है, तो उन्होंने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी कब और किस इवेंट में जीती थी.
साउथ अफ्रीका ने कब जीती थी पहली ICC ट्रॉफी?
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहली ट्रॉफी कब जीती थी? 27 साल पहले 1998 में अफ्रीकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब इसे विल्स इंटरनेशनल कप के नाम से जाना जाता था. उस फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 245 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में हेन्सी क्रोनिए की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से मैच को जीतकर अपनी पहली ट्रॉफी उठाई थी.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆🇿🇦
— ICC (@ICC) June 14, 2025
South Africa take home the 𝐌𝐚𝐜𝐞 👏#WTC25#SAvAUSpic.twitter.com/Yy4C4AQEO7
ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर उठाई ट्रॉफी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
ग्रैंड फिनाले में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली और उनका पूरा साथ दिया कप्तान टेम्बा बावुमा ने, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि कप्तान बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: भारत में घर खरीदना चाहता है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, उसने अहमदाबाद हादसे पर कहा ऐसा, जो सबको पता होना चाहिए