/newsnation/media/media_files/2025/09/06/dinesh-karthik-picks-indias-all-time-best-t20-playing-11-2025-09-06-13-54-45.jpg)
dinesh karthik picks indias all time best t20 playing 11 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Best T20 Team: पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-11 का चुनाव किया है, जिसमें कई दिग्गजों को चुना है. इस टीम में उन्होंने कप्तान एमएस धोनी को बनाया है और उन्हें ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी है. तो आइए आपको बताते हैं कि कार्तिक की इस टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
टॉप ऑर्डर
दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट टी-20 टीम में ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा को चुना है. अभिषेक भले ही युवा खिलाड़ी हो, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ वक्त में इतनी तूफानी बल्लेबाजी की है कि आज वह भारतीय टी-20 टीम के फर्स्ट च्वॉइस ओपनर बन गए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस नंबर पर अपने करियर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं.
मिडिल ऑर्डर
अब बात करते हैं मिडिल ऑर्डर की, जिसमें कार्तिक ने विस्फोटक खिलाड़ियों को चुना है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना है, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी-20 कैप्टन हैं. फिर सिक्सर किंग युवराज सिंह को रखा है, जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है.
हार्दिक पांड्या हैं, जो मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार हैं और वह फिनिशर की भूमिका के साथ-साथ पेस अटैक को भी मजबूती देते हैं. एमएस धोनी को कप्तान के रूप में चुना है और उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी. अक्षर पटेल भी हैं, जो स्पिन ऑलराउंडर हैं.
बॉलिंग यूनिट
दिनेश कार्तिक ने बेस्ट टी-20 टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुना है. वहीं, पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सौंपी है. ऐसे में टीम में 2 स्पिन ऑप्शन और 3 तेज गेंदबाजी विकल्प हैं.
दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम भारतीय प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जितने अच्छे खिलाड़ी उतने ही अच्छे इंसान' रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: कौन है एशिया की दूसरी सबसे खतरनाक टीम? आकाश चोपड़ा ने बताया नाम और स्ट्रेंथ