/newsnation/media/media_files/2025/09/19/rashid-khan-2025-09-19-15-06-37.jpg)
'बाहर होने की उम्मीद नहीं थी', एशिया कप से बाहर होने पर हताश राशिद खान ने दिया ये बयान Photograph: (X)
टी20 एशिया कप 2025 में सुपर-4 की चारों टीमों का पता चल गया है. बीते 18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद इसका खुलासा हुआ. बांग्लादेश अंतिम-4 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी. वहीं अफगान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
अगले राउंड में जाने के लिए उन्हें हर हाल में श्रीलंका को हराना था. हालांकि इस टीम को 6 विकेटों से करारी शिकस्त मिली. हार के बाद कप्तान राशिद खान ने अपनी हताशा जाहिर की. आइए जानें उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान क्या कहा.
एशिया कप से बाहर होने पर बोले राशिद खान
अफगानिस्तान का एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. पहले मैच में उन्होंने हांगकांग को 94 रनों से हराया. हालांकि अगले मैच में इस टीम को बांग्लादेश ने 8 रनों से धूल चटाई.
श्रीलंका के खिलाफ बीते 18 सितंबर को उनका करो या मरो वाला मुकाबला था. जिसे जीतने पर वह सुपर-4 में पहुंचती. हालांकि श्रीलंका ने उन्हें 6 विकेटों से रौंद दिया. हार के बाद कप्तान राशिद ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से ऐसी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी. उनका कहना था कि वह मजबूती से वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
अफगानिस्तान के कप्तान ने दिया ये बयान
"जिस तरह से हमने पारी का अंत किया वह बेहद खास था. हमें पता था कि एक ओवर स्पिनर का है और अगर एक अच्छा बल्लेबाज होगा, तो हमारे पास बड़ा ओवर करने का पूरा मौका रहेगा. हमने उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की जितनी हमें करनी चाहिए थी और इसीलिए हम जीत नहीं पाए. इस तरह के ट्रैक पर यह काफी मुश्किल होता है. यह कोई आम स्पिन विकेट नहीं है. जो दुबई से बिल्कुल अलग है. लेकिन फिर भी, अगर आप अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं, तो 170-180 के लक्ष्य का पीछा करना संभव है. पिछले मैच में हमारे पास अच्छा मौका था. मगर हम 150 के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए".
"टी20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है. लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा और गलतियां नहीं दोहरानी होंगी. पिछले तीन सालों में, हमने कई आईसीसी इवेंट और एशिया कप खेले हैं. हमने हर एक के लिए अच्छी तैयारी की थी, लेकिन मुझे लड़कों से बहुत ज्यादा की उम्मीद थी. बाहर होने की उम्मीद नहीं थी. पिछले टी20 विश्व कप में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. उम्मीद थी कि कम से कम अगले दौर में पहुंचने में सफल हो जाएंगे. हम इसके बारे में सोचेंगे, विश्लेषण करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे".
ये भी पढ़ें: IND vs Oman: भारत का अबू धाबी में कैसा है टी20 रिकॉर्ड? 250वां टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी टीम इंडिया