IND vs AUS: ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया शतक, देवदत्त-साई ने भी मचाया धमाल, अब इतने रन से पीछे भारत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतक जड़ दिया है. देवदत्त पडिक्कल ने भी धमाल मचाया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतक जड़ दिया है. देवदत्त पडिक्कल ने भी धमाल मचाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dhruv Jurel Century

Dhruv Jurel Century Photograph: (Social Media)

IND A vs AUS A: एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच इधर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच अनाधिकारिक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत के लिए पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़ दिया है. साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन ने भी फिफ्टी जड़ा.

अब सिर्फ 129 रन से पीछे है भारत

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट पर 532 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास और इस जोश फिलिप ने शतक लगाया. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 403 रन बना लिया है. टीम इंडिया अब सिर्फ 129 रनों से पीछे है.

ध्रुव जुरेल ने जड़ा शानदार शतक, देवदत्त पडिक्कल ने लगाई फिफ्टी

भारत के लिए तीसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv jurel) ने शानदार शतक लगाया और नाबाद लौटे. जुरेल 132 गेंद पर 113 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि देवदत्त पडिक्कल 178 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद है. पांचवे विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के बीच 181 रन की साझेदारी हो चुकी है. 

जगदीशन और साई सुदर्शन का भी जलवा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया गया है. अभिमन्यु ईश्वरण (44) और नारायण जगदीशन (64) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद साई सुदर्शन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली. 

ध्रुव जुरेल ने भारत की ए टीम के लिए हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी 3 फिफ्टी लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद पांचवे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिला था. इस मैच में जुरेल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है ध्रुव जुरेल को मौका

अब टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल सकता है, क्योंकि पंत अभी तक पूरी तरह से फिट होने की संभावना कम है. 

(रिपोर्ट - मोहित कुमार)

यह भी पढ़ें:  SL vs AFG: वानिंदु हसरंगा के पास इतिहास रचने का मौका, ध्वस्त कर सकते हैं राशिद खान का महारिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई

dhruv jurel IND A vs AUS A ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment