/newsnation/media/media_files/2025/08/17/dewald-brevis-2025-08-17-10-48-56.jpg)
Dewald Brevis: महज 22 साल की उम्र में बड़े बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस, बेबी एबी का एक और कारनामा Photograph: (X)
Dewald Brevis: केयर्न्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत बीते दिन तीसरा मुकाबला खेलने उतरी. इस मुकाबले को मेजबान टीम 2 विकेटों से जीतने में कामयाब रही. भले ही साउथ अफ्रीका को हार मिली. मगर टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा. जिन्होंने तीसरे टी20 में तूफानी अर्धशतक लगाया. इस पारी के साथ युवा बल्लेबाज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाया ये रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस का नाम इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में काफी चर्चाओं में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में एक तूफानी शतक लगाया था. वहीं तीसरे टी20 में भी वह अपनी शानदार लय को बरकरार रखने में कामयाब रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 53 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया. अपनी विस्फोटक पारी में ब्रेविस ने छह छक्के व एक चौका जड़ा.
22 वर्षीय बैटर का स्ट्राइक रेट 203.84 का रहा. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपनी पहली फिफ्टी 22 गेंदों पर ठोक दी. टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस के नाम हो गया है. उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. दूसरे टी20 में इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने 25 गेंदों पर यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: Lauren Bell: कौन हैं द हंड्रेड लीग में रिकॉर्ड बनाने वाली लॉरेन बेल? खूबसूरती में हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात
तीन मैचों में ठोके 150 से ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज डेवाल्ड ब्रेविस के लिए काफी शानदार रही. जहां तीन मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने 180 रन ठोके. उनका औसत इस दौरान 90 का रहा. वहीं युवा बल्लेबाज ने 204.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 125 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. जो उन्होंने दूसरे टी20 के दौरान बनाय था. अपनी पारी के दौरान वह नाबाद लौटे थे.
ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे पायदान पर आ गए. फैंस के बीच 'बेबी एबी' नाम से मशहूर ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने का भी कीर्तिमान स्थापित किया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW FROM DEWALD BREVIS!@BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSApic.twitter.com/2w1BpmQR8T
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
ये भी पढ़ें: पांच गेंदों पर 4 छक्के, गेंदबाज की आई शामत, बल्लेबाज ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सामने आया वीडियो