/newsnation/media/media_files/2025/08/14/dewald-brevis-2025-08-14-14-54-31.jpg)
ICC Rankings: एक शतक की बदौलत ब्रेविस ने आईसीसी रैंकिंग में मारी लंबी छलांग, 80 स्थान ऊपर पहुंचे Photograph: (X)
ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. बीते 12 अगस्त को दूसरा मुकाबला खेला गया था. जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी की. युवा खिलाड़ी ने 56 गेंदों पर 125 रन ठोके.
इस पारी की बदौलत 'बेबी एबी' ने आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. हालिया रैंकिंग के अनुसार ब्रेविस 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं इससे पहले वह टॉप-100 से भी बाहर थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था शतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में तहलका मचा दिया. 22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने नौवें टी20 मुकाबले में महज 41 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी. ब्रेविस ने 56 गेंदों का सामना करके 125 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके व 8 छक्के लगाए.
साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.21 का रहा. अपनी नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 78 मिनट क्रीज पर बिताए. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम 53 रनों से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंडिया के बैटर्स का दबदबा, पहले दो पोजीशन पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद
आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
हाल ही में आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने 80 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. पहले वह 101वें स्थान पर थे. वहीं अब ताजा अपडेट में ब्रेविस 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
युवा बल्लेबाज के 614 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. साउथ अफ्रीका के ही ट्रिस्टन स्टब्स को भी ताजा आईसीसी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. स्टब्स अब 27वें पोजीशन पर आ गए हैं. उन्हें 12 प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है.
इस दिन दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे
तीन मैचों की श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीसरा व अंतिम टी20 खेलने उतरेगी. जिसका आयोजन केयर्न्स में किया जाएगा. 16 अगस्त को यह मैच खेला जाएगा. श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है. जो भी टीम तीसरा टी20 जीतेगी, वह 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल