Rohit Sharma Stand: मुंबई ने टीम इंडिया को कई होनहार क्रिकेटर दिए हैं. लिस्ट में सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद हैं. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी अगुवाई में भारत को टी20 विश्व कप व चैंपियंस ट्रॉफी जिताए. इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ने देश के लिए ढेरों रन भी बनाए हैं. बीते 16 मई को मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने रोहित को सम्मानित किया. वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का अनावरण किया गया. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जो हमें गौरवान्वित करते हैं, हमें उन्हें जरूर सम्मानित करना चाहिए." अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, ईशान किशन की हुई वापसी
ये भी पढ़ें: 'मैंने संन्यास लिया है, लेकिन अभी भी', Rohit Sharma स्टैंड के उद्घाटन पर भावुक हुए हिटमैन, कही दिल छूने वाली बात