IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीम की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को सौंपी गई है. वहीं, लंबे वक्त बाद आखिरकार ईशान किशन की वापसी देखने को मिली. मगर, श्रेयस अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.
इंडिया ए टीम का ऐलान
पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है, जहां टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. दौरे का अंत भारत की सीनियर मेन्स टीम के खिलाफ मैच के साथ होगा. इस टीम की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को कप्तानी सौंपी गई है.
ईशान किशन की भी वापसी देखने को मिल रही है, वहीं घरेलू सीजन में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले और 9 शतक लगाने वाले करुण नायर को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आगे उन्हें सीनियर मेन्स टीम में भी शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें, शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से इस टीम से जुड़ेंगे.
ऐसी है भारतीय टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
इंडिया खेलेगी 3 फर्स्ट क्लास मैच
भारतीय सीनियर मेन्स टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. हालांकि, इससे पहले भारत की युवा टीम 3 फर्स्ट क्लास मैच खेलने इंग्लैंड पहुंचेगी.
30 मई- कैंटरबरी
6 जून-नॉर्थैम्पटन
13 जून- बेकेनहैम (इंट्रा स्क्वाड मैच)
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KKR मैच चढ़ा बारिश की भेंट, तो किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?