IPL 2025: RCB vs KKR मैच चढ़ा बारिश की भेंट, तो किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?

IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को RCB vs KKR मैच खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं कि यदि ये मैच रद्द हुआ, तो किस टीम को फायदा होगा.

IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को RCB vs KKR मैच खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं कि यदि ये मैच रद्द हुआ, तो किस टीम को फायदा होगा.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
if rcb vs kkr match will abandoned due to rain

if rcb vs kkr match will abandoned due to rain Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है. ऐसी परिस्थिति में सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि यदि RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किस टीम का फायदा होगा? तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि यदि ये मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा.

17 मई को कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?

Advertisment

RCB vs KKR मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शनिवार को बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है. बेंगलुरु का मौसम पिछले 2-3 दिनों से खराब है और अब शनिवार की रात 80% बारिश की संभावना है, जो इस मैच का मजा खराब कर सकती है. मैच के दौरान तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 83% तक रहने की संभावना है.

RCBvsKKR मैच रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. यदि RCB vs KKR मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथ से 2 अंक हासिल करने का मौका चूक जाएगा. आरसीबी के पास फिलहाल 16 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस में काफी आगे है. ऐसे में मैच के रद्द होने से वह 17 अंक पर पहुंच पाएगी, जबकि यदि वह ये मैच जीत लेती है, तो 18 अंक पर पहुंचकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लेगी.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें, तो KKR के पास 11 अंक हैं और उसका यहां से प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लगता है. इसलिए यदि RCB vs KKR मैच रद्द होता है, तो कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका लगेगा और ये टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत सकती है RCB vs KKR मैच, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment