Rohit Sharma: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक कार्यक्रम आयोजित कर वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को रोहित शर्मा स्टैंड का आधिकारिक उद्घाटन किया. इस खास मौके पर रोहित का पूरा परिवार वहां मौजूद रहा और सभी को इमोशनल होते देखा गया. इस दौरान रोहित शर्मा भी भावुक हो गए और उन्होंने अपनी स्पीच में सभी को शुक्रिया अदा किया. आइए बताते हैं कि हिटमैन ने अपनी स्पीच में क्या-क्या कहा.
Rohit Sharma हुए इमोशनल
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का आधिकारिक उद्घाटन हो गया. इस खास मौके पर रोहित के माता-पिता गुरुनाथ शर्मा और पूर्णिमा शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह और उनके छोटे भाई विशाल और उनकी पत्नी मौजूद थीं.
इस खास मौके पर रोहित शर्मा ने स्पीच देते हुए कहा, 'आज जो यहां हो रहा है, मैंने इसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहता था. कोई भी इस लेवल तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचता. खेल के महान खिलाड़ियों में मेरा नाम होना, वाकई मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता, ये खास इसलिए भी है, क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं. मैंने 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं.'
हिटमैन ने आगे कहा, '21 तारीख को जब मैं यहां आऊंगा और मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलूंगा, तो यह वाकई एक अलग ही एहसास होगा और अपने नाम पर एक स्टैंड होना वाकई बहुत खास एहसास होगा. जब भी ऐसा होगा, तो देश का प्रतिनिधित्व करना और भी खास हो जाएगा. भारत यहां जिस भी टीम से खेलेगा, यह और भी खास हो जाएगा. मैं इतने सारे लोगों, खासकर मेरी फैमिली, मेरी मां और पिताजी, मेरे भाई, उनकी पत्नी और मेरी पत्नी, जो यहां मौजूद हैं, उनके सामने इस बड़े सम्मान को पाकर आभारी हूं. उन्होंने मेरे लिए जो भी त्याग किया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं... मैं अपनी खास टीम, मुंबई इंडियंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं.'
रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट से ले लिया है संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. इससे पहले वह टी-20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके थे. अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे और भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, वह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं. MI अपना अगला मैच 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत सकती है RCB vs KKR मैच, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB से गुस्सा था', रजत पाटीदार ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?