/newsnation/media/media_files/2025/10/15/devdutt-padikkal-ruturaj-gaikwad-2025-10-15-19-42-46.jpg)
Devdutt Padikkal Ruturaj Gaikwad Photograph: (Social Media)
Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इस सीजन ईशान किशन के अलावा रुतुराज गायकवाड और देवदत्त पडिक्कल जैसे बड़े नाम शामिल है. गायकवाड और पडिक्कल ने इस सीजन की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वो शतक से चूक गए.
शतक से चूके रुतुराज गायकवाड
रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में रणजी ट्रॉफी का ये सीजन उनके लिए काफी अहम है, क्योंकि यहीं से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. केरल के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेल हुए रुतुराज गायकवाड 151 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए, लेकिन 9 रन से शतक से चूक गए. वहीं महाराष्ट्र की टीम ने केरल के खिलाफ इस मैच के दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं.
देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 4 रन से शतक से रह गए
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. अब देवदत्त पडिक्कल रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की ओर से खेल रहे हैं. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में पडिक्कल ने 141 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, लेकिन शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए. उन्हें धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने आउट किया.
करुण नायर ने खेली 73 रनों की पारी
करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली था, क्योंकि उससे पहले इंग्लैंड दौरे पर वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. नायर अब रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने 73 रनों की पारी खेली. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 295 रनों का स्कोर बना लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा