ZIM vs SL: हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने जीता दिल, पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

ZIM vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि अपने से ऊपर की रैंकिंग की टीम के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन फाइटबैक दिखाया.

ZIM vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि अपने से ऊपर की रैंकिंग की टीम के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन फाइटबैक दिखाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Despite the defeat Zimbabwe  showed a great fightback against Sri Lanka in the first T20

ZIM vs SL: हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने जीता दिल, पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन Photograph: (X)

ZIM vs SL: तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत जिम्बाब्वे और श्रीलंका बीते 3 सितंबर को पहला मुकाबला खेलने उतरी. हरारे में इस मैच का आयोजन किया गया था. जहां श्रीलंकाई टीम विजयी रही. उन्होंने मेजबान टीम को 4 विकेटों से हरा दिया.

Advertisment

हालांकि यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ. जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका के सामने जबरदस्त फाइटबैक दिखाया. सिकंदर रजा की टीम लड़ते-लड़ते हार गई.

लड़ते-लड़ते हार गई जिम्बाब्वे 

पहले टी20 में श्रीलंका टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान चरिथ असलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने शानदार बल्लेबाजी की. युवा खिलाड़ी ने 57 गेंदों का सामना करके 81 रन ठोके. 21 वर्षीय बैटर ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके लगाए.

उनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 28 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट हासिल किए. 176 रनों का टारगेट चेज करने आई श्रीलंका ने 19.1 ओवर में जाकर 6 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर पथुम निसंका ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 55 रन ठोके. वहीं आखिर में कमिंडु मेंडिस ने भी 16 बॉल पर धुआंधार 41 रन जड़े.  

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट

आखिरी ओवर में जीती श्रीलंका

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. हालांकि पहले मैच में जीत के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. आईसीसी रैंकिंग में 12वें नंबर पर काबिज जिम्बाब्वे ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने सातवें नंबर की टीम के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. वहीं उनकी गेंदबाजी भी काफी लाजवाब रही. यही वजह रही कि श्रीलंकाई टीम ने महज पांच गेंदें रहते मैच जीता. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: टिम डेविड ने सुनील नरेन को लगाया ऐसा जोरदार छक्का, पोलार्ड ने तालियां बजाकर की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो

Brian Bennette Zimbabwe vs Sri Lanka 1st T20 Zimbabwe Zimbabwe vs Sri Lanka ZIM vs SL 1st T20 ZIM vs SL
Advertisment